एक्सप्लोरर
जियोफोन से जुड़ी ये पांच बातें जानकर ही खरीदें ये 4G फोन
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141408/107-580x39512.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![रिलायंस जियो के 4G फोन की शिपिंग इस हफ्ते से शुरु हो चुकी है. इसे ऑर्डर करने वाले लोगों के पास ये जल्द से जल्द पहुंचाया जा रहा है और कंपनी का टारगेट है कि 15 दिन तक 60 लाख यूनिट की शिपिंग कर दी जाए. इन सब के बीच इस फोन को पाने से पहले आपको ये जानना होगा कि आखिर कंपनी ने अपने इस फोन के साथ क्या खास शर्त रखी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141422/15712.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिलायंस जियो के 4G फोन की शिपिंग इस हफ्ते से शुरु हो चुकी है. इसे ऑर्डर करने वाले लोगों के पास ये जल्द से जल्द पहुंचाया जा रहा है और कंपनी का टारगेट है कि 15 दिन तक 60 लाख यूनिट की शिपिंग कर दी जाए. इन सब के बीच इस फोन को पाने से पहले आपको ये जानना होगा कि आखिर कंपनी ने अपने इस फोन के साथ क्या खास शर्त रखी है.
2/6
![जियोफोन 1 साल के वारंटी के साथ आता है. वहीं चार्जर 6 महीने के साथ आता है. लेकिन अगर इस दौरान आपके फोन के साथ आने वाला सीरियल नंबर कोड, डेट कोड मिट जाए तो ये वारंटी आपको नहीं मिलेगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141414/jio5112.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जियोफोन 1 साल के वारंटी के साथ आता है. वहीं चार्जर 6 महीने के साथ आता है. लेकिन अगर इस दौरान आपके फोन के साथ आने वाला सीरियल नंबर कोड, डेट कोड मिट जाए तो ये वारंटी आपको नहीं मिलेगी.
3/6
![अगर कस्टमर रिलायंस का फोन तीन साल के बाद कंपनी की ओर से दी गई तीन महीने के अतिरिक्त समय में नहीं लौटाते हैं तो आपकी ओर से जो 1500 रुपये जमा किए गए हैं उसे कंपनी जब्त कर लेगी. यानी 40 महीने बाद आपकी जमा राशि कंपनी की हो जाएगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141412/81512.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर कस्टमर रिलायंस का फोन तीन साल के बाद कंपनी की ओर से दी गई तीन महीने के अतिरिक्त समय में नहीं लौटाते हैं तो आपकी ओर से जो 1500 रुपये जमा किए गए हैं उसे कंपनी जब्त कर लेगी. यानी 40 महीने बाद आपकी जमा राशि कंपनी की हो जाएगी.
4/6
![जियोफोन जियो सिम के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके साथ कंपनी आपको जियो सिम देगी यानी ये जियो सिम लॉक फोन है जिसपर सिर्फ जियो नंबर का ही इस्तेमाल होगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141410/32712.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जियोफोन जियो सिम के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके साथ कंपनी आपको जियो सिम देगी यानी ये जियो सिम लॉक फोन है जिसपर सिर्फ जियो नंबर का ही इस्तेमाल होगा.
5/6
![इस नई पॉलिसी में जियो यूजर्स तय वक्त तीन साल यानी 36 महीने से पहले ही जियोफोन वापस कर सकते हैं. जो भी यूजर अपना जियोफोन पहले साल में ही रिटर्न करेंगे उन्हें कंपनी की ओर से कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें 1500 रुपये और GST देना होगा. वहीं अगर यूजर 12 से 24 महीने यानी एक साल के बाद और दो साल के भीतर ये फोन रिटर्न करता है तो उसे 500 रुपये रिफंड रिलायंस जियो की ओर से दिया जाएगा. अगर कोई कस्टमर ये फोन 24-36 महीनों के भीतर जियटोफोन रिटर्न करता है तो उसे कंपनी 1000 रुपये देगी. इसके अलावा अगर आप 36 महीने बाद अपना स्मार्टफोन रिटर्न करेंगे तो आप 1500 रुपये का पूरा रिफंड पा सकेंगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141408/107-580x39512.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस नई पॉलिसी में जियो यूजर्स तय वक्त तीन साल यानी 36 महीने से पहले ही जियोफोन वापस कर सकते हैं. जो भी यूजर अपना जियोफोन पहले साल में ही रिटर्न करेंगे उन्हें कंपनी की ओर से कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें 1500 रुपये और GST देना होगा. वहीं अगर यूजर 12 से 24 महीने यानी एक साल के बाद और दो साल के भीतर ये फोन रिटर्न करता है तो उसे 500 रुपये रिफंड रिलायंस जियो की ओर से दिया जाएगा. अगर कोई कस्टमर ये फोन 24-36 महीनों के भीतर जियटोफोन रिटर्न करता है तो उसे कंपनी 1000 रुपये देगी. इसके अलावा अगर आप 36 महीने बाद अपना स्मार्टफोन रिटर्न करेंगे तो आप 1500 रुपये का पूरा रिफंड पा सकेंगे.
6/6
![कंपनी ने अपने फोन से साथ आने वाली खास शर्तों में बताया है कि जियो फोन खरीदने वाले को तीन साल के दौरान 4500 रुपये खर्च करने होंगे. हर साल कस्टमर को कम से कम1500 रुपये का रिचार्ज करना होगा. अगर कस्टमर ऐसा नहीं करता है तो कंपनी के पास ये फोन वापस लेने का अधिकार सुरतक्षित होगा. जियोफोन के साथ आने वाले स्पेशल रिचार्ज 153 रुपये वाला प्लान भी ग्राहक लेता हो तो उसे 10 बार साल में ये रिचार्ज कराना होगा.
यानी तीन सालों में आपको इस फोन पर 4500 रुपये का खर्च करना होगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/28141406/J11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंपनी ने अपने फोन से साथ आने वाली खास शर्तों में बताया है कि जियो फोन खरीदने वाले को तीन साल के दौरान 4500 रुपये खर्च करने होंगे. हर साल कस्टमर को कम से कम1500 रुपये का रिचार्ज करना होगा. अगर कस्टमर ऐसा नहीं करता है तो कंपनी के पास ये फोन वापस लेने का अधिकार सुरतक्षित होगा. जियोफोन के साथ आने वाले स्पेशल रिचार्ज 153 रुपये वाला प्लान भी ग्राहक लेता हो तो उसे 10 बार साल में ये रिचार्ज कराना होगा.
यानी तीन सालों में आपको इस फोन पर 4500 रुपये का खर्च करना होगा.
Published at : 28 Sep 2017 02:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
71
Hours
30
Minutes
14
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion