ये हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन जिनका कैमरा है सबसे बेस्ट
आजकल हम स्मार्टफोन मार्केट में कई तरह के ऐसे स्मार्टफोन्स देख रहें हैं जिनके फीचर्स लाजवाब हैं. लेकिन इन स्मार्टफोन को सबसे बेहतरीन बनाने में कहीं न कहीं इनमें दिया गया कैमरा भी होता है. आजकल डुअल कैमरा, ट्रिपल कैमरा तो वहीं अब नोकिया और सैमसंग 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन भी लाने की योजना बना रहें हैं. तो चलिए हम आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जिनका कैमरा सबसे बेहतरीन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएपल आईफोन 8 प्लस: फोन 3 जीबी रैम और 64/ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का है. प्रोसेसर हेक्सा है. ऑपरेटिंग सिस्टम में आईओएस का इस्तेमाल किया गया है. प्राइमरी कैमरा जहां 12+12 मेगापिक्सल का है तो वहीं फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का. फोन की बैटरी 2691mAh की है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 9+: इसमें डुअल कैमरा है जो लो लाइट में भी शानदार काम करता है. डुअल पिक्सल सेंसर की मदद से ये तेजी से फोकस कर लेता है. फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. डिस्प्ले 6.2 इंच का है. प्रोसेसर ऑक्टा है. फोन एंड्रॉयड पर काम करता है. प्राइमरी कैमरे की बात करें तो फोन में 12+12 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है तो वहीं बैटरी 3500mAh की.
गूगल पिक्सल 2 XL: फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 6 इंच का है तो वहीं प्रोसेसर 2.4GHz ऑक्टा प्रोसेसर है. वहीं कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का. फोन की बैटरी 3520mAh की है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8: गैलेक्सी नोट 8 का कैमरा अभी तक का सबसे बेहतरीन कैमरा है. फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. प्रोसेसर 2.3GHz का है. फोन एंड्रॉयड पर काम करता है. फोन का कैमरा 12+12 मेगापिक्सल का है जहां फोन की बैटरी 3300mAh की है.
एपल आईफोन X: Pixel 2 XL के बाद ये दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसका कैमरा बेहद शानदार है. फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 5.8 इंच का है. प्रोसेसर 2.39GHz, हेक्सा है. ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस है. कैमरे की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 12 और 12 मेगापिक्सल का है तो वहीं फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का. बैटरी 2716mAh की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -