हवा में फैले जहरीले प्रदूषण से हैं परेशान तो लें इन एप की मदद!
दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है. हालात ये हैं कि दिल्ली सरकार ने कक्षा दो तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं. लोग मास्क और एयर प्यूरिफायर जैसे उपकरण खरीद रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे एप्लिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से हवा में प्रदूषण के स्तर को जाना जा सकता है और उसके मुताबिक सावधानी बरती जा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App5. हवा बदलो एप: इस एप की मदद से आप अपने आस-पास हवा में प्रदूषण को माप सकते हैं साथ ही इसकी सूचना सरकार तक पहुंचा सकते हैं . इसके लिए तस्वीर क्लिक करके आपको एप में अपलोड करनी होगी.
4.DPCC एप: दिल्ली पॉप्यूलेशन कंट्रोल कमेटी DPCC के एप और वेब ब्राउजर की मदद से भी हवा में प्रदूषण का रियल टाइम आकड़ा पाया जा सकता है.
3. समीर एपः समीर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एप्लिकेशन है. ये एप हर घंटे हवा मे क्वालिटी जांच कर उसका इंडक्स मुहैया कराता है. इस एप की मदद से कई तरह के जटिल एयर पॉल्यूशन को नंबर और रंगो की मदद से बताया जाता है. जो यूजर के लिए समझना आसान होता है.
1. Safar एयर एपः पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने इस एप को लॉन्च किया है. इस एप को 2010 कॉमनवेल्थ गेम के दौरान लॉन्च किया गया था. इस एप की मदद से मेट्रो शहरों की रियल टाइम एयर क्वालिटी की जानकारी मिलती है. ये एप अभी दिल्ली- मुंबई जैसे शहरों में उपलब्ध है और आने वाले वक्त में चेन्नई में भी उपलब्ध होगा.
2. वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडक्स: ये एप दुनिया भर के कई देशों के शहरों में एक्टिव है. इस एप की मदद से आप हवा की प्यूरिटी माप सकते हैं साथ ही दूसरे शहरों से तुलना भी की जा सकती है. अगर आप इस एप को फोन में नहीं रखना चाहते तो इसका वेब वर्जन भी काफी बेहतरीन है जिसकी मदद से आप रियल टाइम प्रदूषण को रंगों के माध्यम से जान सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -