MiA1 से लेकर आईफोन 7 तक इन Red स्मार्टफोन्स से बनाएं अपना Valentine’s Day खास
अगर आप ये वेलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये खास स्मार्टफोन देकर सरप्राइज दे सकते हैं. हम ऐसे रेड स्मार्टफोन की लिस्ट लाएं है जो आपके पार्टनर का ये वेलेंटाइन डे यादगार बना देगा. इस लिस्ट में बजट से लेकर हाईएंड स्मार्टफोन शामिल हैं जिसे आप अपने बजट के मुताबिक चुन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVivo V7+ Red: वेलेंटाइन डे के मौके पर वीवो ने भी V7+ स्मार्टफोन का रेड लकलर वेरिएंट उतारा है. इसमें 5.99 फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है.स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है. 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा दिया है. कीमत-22,990 रुपये
iPhone7 Red: सबसे पहले रेड कलर वेरिएंट एपल ने उतारा था. मार्च 2017 में इसका रेड एडिशन लॉन्च किया गया. इसमें 4.7 इंच की स्क्रीवन A10 फ्यूजन चिप प्रोसेसर, 2 GB रैम दी गई है, 12MP का रियर कैमरा और 7MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कीमत-42,999 रुपये
Oneplus 5T Red:वनप्लस 5T में 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 18.9 असपेक्ट रेशियो के साथ आता है. 2.45GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है और 8 जीबी रैम होगी. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है. कीमत-37,999 रुपये
Honor 7X Red:इसमें 5.9 इंच का 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है. 2.36GHz+1.7GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही चार जीबी की रैम दी गई है. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमर दिया गया है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. कीमत-12,999 रुपये
MiA1 Red: इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है.प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है. इसकी खासियत है कि ये डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इसमें 12 मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. 3080mAhकी बैटरी दी. कीमत- 12,999
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -