स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ समस्य पहले बजट सेगमेंट अपना Vivo U20 स्मार्टफोन को 4GB + 64GB और 6GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे और भी ज्यादा पावरफुल बना दिया है और 8GB + 64GB वेरिएंट के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर में उपलब्ध है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
कीमत: नए Vivo U20 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कंपनी के अधिकृत ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. रैम और स्टोरेज को छोड़कर बाकी के फीचर्स पहले जैसे ही हैं. इस फोन के साथ कंपनी ने ग्राहकों के लिए कुछ अच्छे ऑफर्स भी पेश किये हैं.
ऑफर्स: HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा, इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5 प्रतिशत का कैशबैक का ऑफर मिलेगा. वहीं Axis बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर्स 31 दिसंबर तक मान्य होगा. इतना ही नहीं जियो यूजर्स को 6,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. जानकारी के लिए बात दें कि Vivo U20 के 4GB रैम + 64GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये में है जबकि इसके 6GB रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है.
फीचर्स: Vivo U20 में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया. फोटोग्राफ़ी के लिए इसके रियर में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जोकि 16MP + 8MP +2MP सेंसर्स के साथ है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है.