प्रीपेड रिचार्ज प्लानः ये हैं हर रोज 1GB डेटा देने वाले एयरटेल, वोडाफोन और जियो के टैरिफ प्लान
वोडाफोन, एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान उतारा है. ये नए प्लान रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने वाले हैं और ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है. इन प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है साथ ही लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी. आज वोडाफोन, रिलायंस जियो और एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में जानिए जिसमें हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है और किस कंपनी के प्लान में मिल रही है कितनी वैद्यता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोडाफोन 509 प्लानः इस रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. ये प्लान हर प्रीपेड यूजर के लिए है और 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर लागू होगा. इसके अलावा रोमिंग के दैरान भी कॉल फ्री दी जाएगी. कॉल के लिए वोडाफोन ने यहां भी पहले प्लान के मुताबिक शर्त रखी है. वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रीप्शन भी इस प्लान का हिस्सा है.
वोडाफोन 458 प्लानः 458 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें सभी प्रीपेड यूजर्स 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर 1 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. इसके साथ ही 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान की वैद्यता 70 दिन है. अनलिमिटेड कॉल के लिए भी वोडाफोन की ओर से शर्त रखी गई है. यूजर एक दिन में 250 मिनट तक कॉल कर सकता है वहीं एक सप्ताह में 1000 मिनट कॉल की जा सकती है. इन दोनों में से एक भी शर्त आप पूरी कर लेते हैं तो फ्री कॉल नहीं मिलेगी. इसके अलावा आपको वोडाफोन प्ले का सब्सक्रीप्शन भी दिया जाएगा.
एयरटेल 399 प्लानः एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में 70 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल मिल रही है. इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा की FUP लिमिट दी गई है. ये ऑफर 4G हैंडसेट और 4G सिम पर ही उपलब्ध होगा. इस प्लान की वैद्यता 70 दिन है.
एयरटेल 448 प्लानः इस प्लान में लोकल -एसटीडी अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा. ये प्लान 3जी और 4जी दोनों यूजर्स के लिए है. इस प्लान में हर दिन 1 जीबी की FUP लिमिट रखी गई है. इस प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग कॉल भी दी गई है जो 399 रुपये वाले प्लान में नहीं मिलेगी.
रिलायंस जियो 399 प्लानः इस प्लान में 70 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 70 दिन है. प्लान में 1 जीबी की FUP लिमिट रखी गई है. यानी एक दिन में एक जीबी डेटा ही इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लान का मजा 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद ही रिललायंस यूजर ले सकेंगे. इसके साथी अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा.
रिलायंस जियो 459 प्लानः इस प्लान में 84 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है. प्लान में 1 जीबी की FUP लिमिट रखी गई है. यानी एक दिन में एक जीबी डेटा ही इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लान का मजा 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद ही रिललायंस यूजर ले सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -