एक्सप्लोरर
Vodafone Vs Jio : वोडाफोन लाया 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174226/V31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. यानि इस प्लान में यूजर को 84 जीबी डेटा मिलेगा. अगर यूजर हर दिन मिलने वाली 1 जीबी की लिमिट पार करता है तो इंटरनेट स्पीड कं हो जाएगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174232/V61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. यानि इस प्लान में यूजर को 84 जीबी डेटा मिलेगा. अगर यूजर हर दिन मिलने वाली 1 जीबी की लिमिट पार करता है तो इंटरनेट स्पीड कं हो जाएगी.
2/8
![कॉल के लिए वोडाफोन ने यहां भी पहले प्लान के मुताबिक शर्त रखी है. वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रीप्शन भी इस प्लान का हिस्सा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174230/V51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉल के लिए वोडाफोन ने यहां भी पहले प्लान के मुताबिक शर्त रखी है. वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रीप्शन भी इस प्लान का हिस्सा है.
3/8
![दूसरे प्लान की बात करें तो 509 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. ये प्लान हर प्रीपेड यूजर के लिए है और 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर लागू होगा. इसके अलावा रोमिंग के दैरान भी कॉल फ्री दी जाएगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174228/V41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे प्लान की बात करें तो 509 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. ये प्लान हर प्रीपेड यूजर के लिए है और 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर लागू होगा. इसके अलावा रोमिंग के दैरान भी कॉल फ्री दी जाएगी.
4/8
![इन दोनों में से एक भी शर्त आप पूरी कर लेते हैं तो फ्री कॉल नहीं मिलेगी. इसके अलावा आपको वोडाफोन प्ले का सब्सक्रीप्शन भी दिया जाएगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174226/V31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दोनों में से एक भी शर्त आप पूरी कर लेते हैं तो फ्री कॉल नहीं मिलेगी. इसके अलावा आपको वोडाफोन प्ले का सब्सक्रीप्शन भी दिया जाएगा.
5/8
![अनलिमिटेड कॉल के लिए भी वोडाफोन की ओर से शर्त रखी गई है. यूजर एक दिन में 250 मिनट तक कॉल कर सकता है वहीं एक सप्ताह में 1000 मिनट कॉल की जा सकती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174224/V2-Copy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनलिमिटेड कॉल के लिए भी वोडाफोन की ओर से शर्त रखी गई है. यूजर एक दिन में 250 मिनट तक कॉल कर सकता है वहीं एक सप्ताह में 1000 मिनट कॉल की जा सकती है.
6/8
![पहले 458 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें सभी प्रीपेड यूजर्स 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर 1 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. इसके साथ ही 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान की वैद्यता 70 दिन है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174222/000_OG3LO-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले 458 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें सभी प्रीपेड यूजर्स 3G/4G दोनों ही हैंडसेट पर 1 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. इसके साथ ही 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. इस प्लान की वैद्यता 70 दिन है.
7/8
![अगर रिलायंस जियो की बात करें तो जियो 459 रुपये के प्लान में 84 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 84 जृीबी है. वहीं जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 70 जीबी डेटा मिलता है जो 70 दिन तक 1 जीबी हर दिन के हिसाब से कस्टमर्स को दिया जाता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174107/jio55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर रिलायंस जियो की बात करें तो जियो 459 रुपये के प्लान में 84 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 84 जृीबी है. वहीं जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 70 जीबी डेटा मिलता है जो 70 दिन तक 1 जीबी हर दिन के हिसाब से कस्टमर्स को दिया जाता है.
8/8
![ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान उतारा है. इस प्लान मे कंपनी अनलिमिटेड कॉल और ज्यादा डेटा दे रही है. कंपनी ने ये प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए उतारा है. वोडाफोन के ये दो प्लान 458 रुपये और 509 रुपये के हैं जो 28 दिन नहीं बल्कि ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14174039/voda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान उतारा है. इस प्लान मे कंपनी अनलिमिटेड कॉल और ज्यादा डेटा दे रही है. कंपनी ने ये प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए उतारा है. वोडाफोन के ये दो प्लान 458 रुपये और 509 रुपये के हैं जो 28 दिन नहीं बल्कि ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है.
Published at : 14 Nov 2017 05:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)