Vodafone लाया 348 रु. में 56GB डेटा-कॉलिंग प्लान, जानें इस कीमत में बाकी कंपनियों के प्लान
वोडाफोन का ये प्लान एयरटेल के 349 रु. प्लान और रिलायंस जियो के 309 रु. प्लान जवाब में उतारा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें हर दिन यूजर 250 मिनट फ्री कॉल कर सकता है. वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1000 मिनट रखी गई है.
खास बात ये है कि बाजार में सिर्फ एयरटेल और जियो ही सिर्फ अनलिमिटेड कॉल दे रहे हैं.
इस प्लान में यूजर को 56 जीबी डेटा और वॉयस कॉल दी जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और ये 348 रुपये कीमत में आता है.
348 रुपये के प्लान में वोडाफोन इंडिया 2 जीबी डेटा हर दिन यूजर को दे रहा है. इसके साथ ही वॉयस कॉल भी यूजर को दी जा रही है. यूजर के लिए ये कॉल अनलिमिटेड नहीं होंगी.
एयरटेल 349 प्लानः एयरटेल के 349 रुपये के प्लान में पहले 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती थी एयरटेल ने इस प्लान को रिवाइज किया और अब इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज दिए जा रहे हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. अब इस प्लान में 56 जीबी 4G डेटा मिलता है.
रिलायंस जियो 309 प्लानः जियो की बात करें तो रिलायंस जियो के 309 रुपये के प्लान में 49 दिनों तक 49 जीबी डेटा और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल मिलता है.
टेलीकॉम वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एयरटेल और रिलायंस जियो हर दिन नए टैरिफ प्लान लेकर आ रहे हैं. ऐसे में वोडाफोन पीछे ना रहते हुए नया टैरिफ प्लान लेकर आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -