Vodafone दे रहा है अपने कस्टमर्स को 60GB फ्री डेटा और Netflix सब्सक्रीप्शन
1299 और 1699 रुपये के प्लान पर दो महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रीप्शन मिलेगा. वहीं 1,999 रुपये प्लान पर 3 महीने और 2,999 प्लान पर 12 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रप्शन मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरटेल टीवी और जियो टीवी को टक्कर देने के लिए वोडाफोन अपने कुछ खास प्लान पर नेटफ्लिक्स का सब्सक्रीप्शन फ्री दे रहा है.
पिछले साल रिलायंस जियो के आने से सस्ता डेटा और फ्री कॉलिंग का बंडल या कॉम्बिनेशन टैरिफ प्लान टेलीकॉम कंपनियों के बीच छाया हुआ है. लेकिन ये कंपनियां अपने पोस्टपेड ग्राहकों के भी निराश नहीं करना चाहती. ऐसे में पोस्टपेड यूजर्स को भी सस्ते प्लान दिए जा रहे हैं.
ऑफर में हर महीने 10 जीबी डेटा लागातार 6 महीने तक दिया जाएगा. इस तरह 6 महीने तक आप 60 जीबी फ्री डेटा पाएंगे. वोडाफोन रेड प्लान 499 रुपये से शुरु होता है. जिसमें फ्री डेटा के अलावा 5 जीबी डेटा मिलता है.
जियो और एयरटेल की ओर से मिल रहे ऑफर्स को देखते हुए वोडाफोन ने भी अपनी पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फ्री डेटा का ऐलान किया है. वोडाफोन अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 60 जीबी फ्री डेटा वेलकम गिफ्ट ऑफर के तहत दे रहा है. ये ऑफर सभी वोडाफोन रेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
रिलायंस जियो 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एक बार फिर नंबर वन बन गया है. इस लिस्ट में वोडाफोन दूसरे और आईडिया तीसरे लेकिन एयरटेल सबसे पीछे इस रैकिंग में हो गया है.
हाल ही में एयरटेल ने भी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 60 जीबी फ्री डेटा का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी पोस्टपेड ग्राहकों को 60 GB डाटा 6 महीनों तक के लिए फ्री में दे रही है जो 10 GB हर महीने के हिसाब से 6 महीनों तक मिलेगा.
यही नहीं जियो टीवी की सर्विस को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपनी लाइव टीवी सर्विस को भी इसी आफर के तहत फ्री कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -