New Feature: Whatsapp बीटा पर आया फेसबुक जैसा 'कलरफुल टेक्स्ट स्टेटस' फीचर
है. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक ये कलरफुल टेक्स्ट एप के बीटा वर्जन 2.17.291 में हैं. व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स इस फीचर को अभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप बीटा टेस्टर नहीं है तो आपको इसके ऑफिशियल रेल आउट होने तक का इंतजार करना होगा.
जिसमें टेक्स्ट वाले पोस्ट के लिए यूजर बैग्राउंड का कलर बदल सकता है. ये कलर बैग्राउंट वीडियो, तस्वीर या लिंक जैसे स्टेटस पर काम नहीं करता है.
फेसबुक ने पिछले साल दिसंबर में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कलरफुल टेक्स्ट का फीचर जारी किया था.
यहां व्हाट्सएप तीन ऑप्शन देगा , आप इमोजी एड कर सकते हैं, फॉन्ट सलेक्ट कर सकते है और बैग्राउंड का कलर भी बदल सकते हैं जिससे टेक्स्ट कलरफुल हो जाएगा.
इस फीचर के लिए स्टेटस टैब में कैमरा आइकन के ऊपर एक फ्लोटिंग पेंसिल का आइकन दिया जाएगा. इस फ्लोटिंग पेंसिल पर क्लिक करके कलर टेक्स्ट अपलोड कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये संभव है कि ये सर्वर साइड टेस्ट है ऐसे में ये लेटेस्ट बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को मिलेगा ये जरुरी नहीं है.
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. फेसबुक ने पिछले साल ही कलरफुल टेक्स्ट का फीचर अपने स्टेटस टैब में लाया था और अब व्हाट्सएप भी अपने स्टेटस बार में ये फीचर ला सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -