WhatsApp: Android, iOS बीटा को मिला स्टीकर फीचर, ऐसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल
वहीं फेवरेट टैप की मदद से आप अपने फेवरेट स्टीकर्स को भी सेव कर रख सकते हैं. जहां हिस्ट्री में आपको ये स्टीकर्स देखने को मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं डेडिकेटेड कैटेगरी को भी शामिल किया गया है जहां आप + आइकन की मदद से 12 स्टीकर पैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एप अपडेट होने के बाद अपने चैट बार के इमोजी बटन पर क्लिक करें जहां से आपको स्टीकर्स को ऑप्शन मिलेंगे.
व्हॉट्सएप के पास स्टीकर स्टोर मौजूद है जहां आप इन नए 12 स्टीकर पैक्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. स्टीकर फीचर को वेब पर भी चलाया जा सकता है जहां एप को अपडेट करने के बाद फीचर काम करना शुरू कर देगा.
ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. नया स्टीकर फीचर फिलहाल व्हॉट्सएप के बीटा वर्जन यानी की 2.18.239 के एंड्रॉयड और 2.18.100 के आईओएस वर्जन पर उपलब्ध है.
व्हॉट्सएप आखिरकार अपने मोस्ट अवेटेड फीचर यानी की स्टीकर फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है. स्टीकर फीचर को सबसे पहले WABetaInfo ने स्पॉट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -