WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर, वॉयस कॉल के दौरान ही वीडियो कॉल में कर सकेंगे स्विच
इसे चुनते ही आप उस शख्स के प्राइवेट चैटबॉक्स में चले जाएंगे और यहां ग्रुप के मैसेज को कोट करके रिप्लाई कर सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्राइवेट रिप्लाई फीचर के लिए ग्रुप के जिस मैसेज का रिप्लाई करना है उसे चुनना होगा. इसपर टैप करने पर आपको “Reply privately” का ऑप्शन मिलेगा.
बीटा वर्जन किसी भी एप, वेबसाइट या ओएस के औपचारिक लॉन्च से पहले लॉन्च किया जाने वाला एक वर्जन है. जिससे कंपनी टेस्टर के जरिए लोगों का फीडबैक लेती है और अगर यूजर्स को कोई बग मिलता है तो उसमें सुधार किया जाता है.
आपको बता दें कि इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सएप ग्रुप में प्राइवेट रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यूजर ग्रुप में आए मैसेज का प्राइवेट चैट में रिपलाई कर सकता है.
अगर रिसिपिएंट चाहे तो इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है, ऐसी स्थिति में वॉयस कॉल चलती रहेगी.
वाट्सएप से जुड़ी जानकारी साझा करने वाले ट्विटर अकाउंट wabetainfo के मुताबिक इस ऩए अपडेट में आपको वॉयस कॉल के दौरान वीडियो चैट स्विच बटन मिलेगा. अगर यूजर इसे प्रेस करता है तो वॉयस कॉल पर मौजूद दूसरे शख्स को रिक्वेस्ट जाएगी. अगर वह यूजर रिक्वेस्ट मंजूर करता है तो चल वॉयस कॉल वीडियो कॉल में तब्दील हो जाएगी.
इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बेहद अहम नया फीचर लेकर आया है. एप के नए बीटा अपडेट 2.18.4 में यूजर्स वॉयस कॉल को कॉल के दौरान ही वीडियो कॉल में बदल सकेंगे.
वाट्सएप ने ये फीचर वक्त की बचत के लिए निकाला है. इससे पहले वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल के लिए वॉयस कॉल काटना होता था इसके बाद ही वीडियो कॉल की जा सकती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -