एक्सप्लोरर
WhatsApp लाया है छह नए फीचर्स जो हर यूजर को जानना चाहिए
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193512/w5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![अगर कोई यूजर खुद ग्रुप छोड़ता है या उसे रिमूव किया जाता है तो अब उसे तुरंत हटाने के बाद ही ग्रुप में जोड़ा नहीं जा सकेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193522/w7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर कोई यूजर खुद ग्रुप छोड़ता है या उसे रिमूव किया जाता है तो अब उसे तुरंत हटाने के बाद ही ग्रुप में जोड़ा नहीं जा सकेगा.
2/7
![अगर एक एडमिन चाहे तो दूसरे एडमिन को बाकी ग्रुप मेंबर्स की सहमति के साथ ग्रुप से हटा सकता है. लेकिन खास बात ये है कि हटाया जाने वाला एडमिन ग्रुप क्रिएटर नहीं होना चाहिए. यानि किसी ग्रुप को बनाने वाले मेंबर को ग्रुप से हटाया नहीं जा सकता.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193518/w6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर एक एडमिन चाहे तो दूसरे एडमिन को बाकी ग्रुप मेंबर्स की सहमति के साथ ग्रुप से हटा सकता है. लेकिन खास बात ये है कि हटाया जाने वाला एडमिन ग्रुप क्रिएटर नहीं होना चाहिए. यानि किसी ग्रुप को बनाने वाले मेंबर को ग्रुप से हटाया नहीं जा सकता.
3/7
![सर्च ग्रुप मेंबरः ग्रुप के मेंबर्स को भी सर्च कर सकता है. इसके लिए ग्रुप इंफो में जाना होगा. यहां पर सर्च का विकल्प मिलेगा जहां मेंबर का नाम लिखकर उसे सर्च किया जा सकेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193512/w5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्च ग्रुप मेंबरः ग्रुप के मेंबर्स को भी सर्च कर सकता है. इसके लिए ग्रुप इंफो में जाना होगा. यहां पर सर्च का विकल्प मिलेगा जहां मेंबर का नाम लिखकर उसे सर्च किया जा सकेगा.
4/7
![ग्रुप कैच-अप फीचरः 'group catch up' इसमें यूजर को मैसेज खोज सकता है जिसमें उसे मेंशन किया गया है. ऐसे मैसेज को पाने के लिए बस @ पर टैप करना होगा जो चैट बॉक्स के नीचे दायीं ओर मिलेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193509/w4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रुप कैच-अप फीचरः 'group catch up' इसमें यूजर को मैसेज खोज सकता है जिसमें उसे मेंशन किया गया है. ऐसे मैसेज को पाने के लिए बस @ पर टैप करना होगा जो चैट बॉक्स के नीचे दायीं ओर मिलेगा.
5/7
![एडमिन कंट्रोलः इसमें एडमिन चाहे तो कुछ ग्रुप पार्टिसिपेंट या सिर्फ एडमिंस को ये अधिकार दे सकता है कि वो ग्रुप का नाम या तस्वीर बदल सकें. यानि कौन ग्रुप की तस्वीर या डिस्क्रिप्शन बदलेगा ये एडमिन कंट्रोल कर सकता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193504/w3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एडमिन कंट्रोलः इसमें एडमिन चाहे तो कुछ ग्रुप पार्टिसिपेंट या सिर्फ एडमिंस को ये अधिकार दे सकता है कि वो ग्रुप का नाम या तस्वीर बदल सकें. यानि कौन ग्रुप की तस्वीर या डिस्क्रिप्शन बदलेगा ये एडमिन कंट्रोल कर सकता है.
6/7
![ग्रुप डिस्क्रिप्शनः इसके तहत आप अपने मौजूदा ग्रुप के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. ये बिलकुल वैसा ही होगा जैसा अबतक आप अपनी प्रोफाइल में डिस्क्रिप्शन जोड़ते हैं. ग्रुप का ये डिस्क्रिप्शन कोई भी ग्रुप पार्टिसिपेंट लिख सकता, एडिट कर सकता है. ये ठीक उसी प्रकार होगा जैसा कि ग्रुप की डिस्प्ले पिक्चर कोई भी ग्रुप मेंबर बदल सकता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193500/w2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रुप डिस्क्रिप्शनः इसके तहत आप अपने मौजूदा ग्रुप के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. ये बिलकुल वैसा ही होगा जैसा अबतक आप अपनी प्रोफाइल में डिस्क्रिप्शन जोड़ते हैं. ग्रुप का ये डिस्क्रिप्शन कोई भी ग्रुप पार्टिसिपेंट लिख सकता, एडिट कर सकता है. ये ठीक उसी प्रकार होगा जैसा कि ग्रुप की डिस्प्ले पिक्चर कोई भी ग्रुप मेंबर बदल सकता है.
7/7
![इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ग्रुप के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है. इस नए फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही रोलआउट किया जा रहा है. कंपनी ने कुल छह नए फीचर्स रोलआउट किए है. ये फीचर आपके ग्रुप चैट के एक्सपीरियंस को पहले से बेहद अलग बनाएंगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18193456/w1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ग्रुप के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है. इस नए फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही रोलआउट किया जा रहा है. कंपनी ने कुल छह नए फीचर्स रोलआउट किए है. ये फीचर आपके ग्रुप चैट के एक्सपीरियंस को पहले से बेहद अलग बनाएंगे.
Published at : 18 May 2018 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
नौकरी
जनरल नॉलेज
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)