व्हाट्सएप ने भारत से शुरु की वीडियो कॉलिंग सर्विस, जानें व्हाट्सएप के बारे में ऐसी ही खास बातें !
व्हाट्सएप के प्रोडक्ट डेवलपमेंट हेड ने बताया कि व्हाट्सएप पर दीवाली के दिन 8 बिलयन मैसेज ( 800 करोड़ मैसेज ) और 1.5 बिलयन तस्वीरें शेयर की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appव्हाट्सएप के व्यापार प्रमुख नीरज अरोड़ा ने कहा,‘ हम इस पर कुछ समय से काम कर रहे थे और हमें खुशी है कि हम इसकी शुरुआत भारत से कर रहे हैं. वॉयस काल की तरह वीडियो काल की क्वालिटी भी नेटवर्क पर निर्भर करेगी.’ उन्होंने कहा कि वॉयस काल व टैक्स्ट फीचर की तरह वीडियो काल में वह अपने यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखेगें.
नीरज ने कहा कि उनकी टीम इस बात पर काम कर रही है कि 2G इंटरनेट की स्पीड में भी व्हाट्सएप वीडियो कॉल ठीक से काम कर सके.
भारत में व्हाट्सएप पर फेसबुक की तुलना में ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. फेसबुक पर भारत में 155 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
व्हाट्सएप को 10 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. नीरज ने बताया कि एक टूल की मदद से इंग्लिश को भारतीय भाषाओं में बदल दिया जाता है.
भारत में व्हाट्सएप के 16 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने वीडियो कालिंग सुविधा की शुरुआत भारत से कर दी है. पिछले लम्बे समय से ही व्हाट्सएप में वीडियो कॉल फीचर आने की बातें चल रही थी. व्हाट्सएप ने आज इसकी घोषणा की और कहा कि दुनिया भर में उसके एक अरब से अधिक यूजर्स के लिए यह सुविधा रोलआउट होनी शुरु हो चुकी है. आगे की स्लाइड्स में जानें व्हाट्सएप ने भारत से जुड़ी हुई क्या घोषणा की...!
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -