WhatsApp लाया है ये नए फीचर जो आपकी चैट का तरीका बदल देंगे
चैट फिल्टर: व्हॉट्सएप ने बिजनेस एप के लिए नया अपडेट जारी किया है. एप के 2.18.84 वर्जन में चैट फिल्टर फीचर जोड़ा गया है. जिससे यूजर फिल्टर्स की मदद से मैसेज सर्च कर सकते हैं. यूजर को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद फिल्टर आईकन का ऑप्शन दिखाई देगा. फिल्टर आईकन पर क्लिक करते ही अनरीड चैट्स, ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट जैसे लिस्ट सामने आ जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रुप डिस्क्रिप्शन-एडमिन कंट्रोलः इस नए फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही रोलआउट किया जा रहा है. इन नए फीचर्स में ग्रुप डिस्क्रिप्शन जोड़ा जा सकेगा. ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर के तहत आप अपने मौजूदा ग्रुप के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ सकेंगे. एडमिन कंट्रोल फीचर के तहत एडमिन चाहे तो कुछ ग्रुप पार्टिसिपेंट या सिर्फ एडमिंस को ये अधिकार दे सकता है कि वो ग्रुप का नाम या तस्वीर बदल सकें. इसके अलावा एक नई सुविधा व्हाट्सएप ग्रुप के लिए लाई गई है. जिसे 'group catch up' फीचर का नाम दिया गया है. इसमें यूजर को मैसेज खोज सकता है जिसमें उसे मेंशन किया गया है. ऐसे मैसेज को पाने के लिए बस @ पर टैप करना होगा.
Request Account Info: आईफोन और एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए 'Request Account Info' फीचर आया है. इस फीचर के तहत तस्वीरें, प्रोफाइल फोटो और ग्रुप के नाम जैसी जानकारी व्हाट्सएप से डाउनलोड किया जा सकेंगी. जैसा कि व्हाट्सएप चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होती हैं तो ऐसे में ना ही व्हाट्सएप पर्सनल चैट कलेक्ट करता है ना ही यूजर इसे डाउनलोड कर पाएंगे. यूजर वहीं जानकारी डाउनलोड कर सकेंगे जो व्हाट्सएप के पास होंगी.
फेसबुक पोस्ट व्हाट्सएप पर शेयरः फेसबुक एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसके जरिए आप अपने फेसबुक पोस्ट को व्हॉट्सएप पर डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं. कुछ बीटा यूजर्स ये फीचर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें फेसबुक के शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन्स आएंगे- शेयर नॉउ, राइट पोस्ट और सेंड इन व्हाट्सएप. इसके बाद अगर आप चाहेंगे की फेसबुक के जरिए आप व्हॉट्सएप पर कोई वीडियो या इमेज शेयर करें तो इसके आपको शेयर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद एक लिंक जनरेट होगा. इस लिंक की मदद से आप किसी पोस्ट को फेसबुक के जरिए व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं या किसी कॉंटेक्ट को भेज सकते हैं.
ग्रुप वीडियो कॉलिंगः व्हॉट्सएप iOS बिल्ड 2.18.52 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.145 + पर व्हॉट्सएप ग्रुप कॉल फीचर यूजर्स को मिलना शुरु हो गया है. हालांकि इसे सभी लिमिटेड यूजर्स के बीच ही रोलआउट किया गया है और धीरे-धीरे ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस नए फीचर में एक यूजर अपने कॉल पर चार अन्य लोगों को भी जोड़ सकता है जिसके बाद चारों यूजर्स एक साथ बात कर पाएंगे. इस फीचर की जानकारी फेसबुक ने F8 डेवलपर कॉंफ्रेंस के दौरान दी थी.
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए इस महीने कई सारे नए फीचर लेकर आया है. इन लिस्ट में कुछ ऐसे फीचर भी शामिल है जिनका यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था और कई यूजर की सेक्योरिटी और फेक इंफॉर्मेशन को रोकने के लिए लाए गए हैं. व्हाट्सएप के ऐसे ही लेटेस्ट फीचर्स के बारे में यहां जानिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -