इंतजार हुआ खत्म,आया WhatsApp का वो फीचर जिसका था सबको बेसब्री से इंतजार
अब अगर अगली बार जब आपकी गर्लफ्रेंड, बॉस, फ्रेंड को भेजने वाला मैसेज व्हाट्सएप पर किसी दूसरे को चला जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. व्हाट्सएप पर आपको भेजे गए मैसेज एडिट करने और कैंसिल करने का ऑप्शन मिलेगा. इससे आप गलती से भेजे गए मैसेज को सुधार या कैंसिल कर सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात ये है कि अगर आप किसी मैसेज को कोट करके रिप्लाई करते हैं तो वो मैसेज डिलीज नहीं किए जा सकेंगे. इसके साथ ही ब्रॉडकास्ट लिस्ट में किए गए मैसेज भी डिलिट नहीं होंगे.
ना सिर्फ टेक्स्ट बल्कि रिकॉल फीचर GIF, इमेज, वॉयस मेसेज भी डिलीट किए जा सकेंगे. इसके लिए मेसेज भेजने के सात मिनट के अंदर आपको अपने मैसेज को रिकॉल करना होगा. 7 मिनट के बाद यूजर अपने मैसेज को रिकॉल या डिलीट नहीं कर पाएंगे.
यानी अगर मैसेज भेजेने वाला और पाने वाला दोनों ही रिकॉल अपडेट पा चुके हैं तभी ये फीचर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
खास बात ये है कि यूजर उसी चैट के मैसेज को रिकॉल कर सकेंगे जिसमें दोनों ही ओर अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा होगा.
अब एंड्रॉयड, iOS, विडोज़ यूजर व्हाट्एप पर गलती से भेजे गए मैसेज को रिकॉल कर सकेंगे. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस फीचर को रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है.
व्हाट्सएप को लेकर जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल WaBetaInfo ने ये जानकारी दी है. ये नया फीचर एंड्रॉयड, iOS, विडोज़ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है.
लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप ने रिकॉल या रिवोक फीचर अब रोलआउट करना शुरु कर दिया है. इस फीचर की मदद से एक बार सेंड किए जा चुके मैसेज को अनसेंड किया जा सकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -