WhatsApp का नया फीचर, अब कोई भी फाइल होगी सेंड
रिकॉल फीचर अनसेंड और रिवोक फीचर के नाम से भी चर्चा में छाया रहा है. जिसमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, जीआईएफ जैसे मैसेज को एक बार भेजने के बाद अनसेंड किया जा सकेगा. इसके लिए 5 मिनट का वक्त दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा खबर है कि व्हाट्सएप रिकॉल फीचर पर काम कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक ये नया फीचर एप के 2.17.30 वर्जन या उससे ऊपर के वर्जन में आएगा.
इसके अलावा नए अपडेट में फाइलें बिना कंप्रेशन के भेजी जा सकेगी. इसका मतलब हुआ कि अब व्हाट्सएप पर फाइल कंप्रेस नहीं होगी जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी ओरिजनल जैसी बनी रहेगी.
iOS यूजर्स किसी भी तरह की फाइल जिसकी साइज 128 एमबी होगी शेयर कर सकेंगे वहीं एंड्रॉयड के लिए ये साइज 100 एमबी होगी. अभी व्हाट्सएप पर 64एमबी तक की फाइल शेयर की जा सकती है.
WinBeta की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने नया फीचर रोल आउट करना शुरु कर दिया है. हालांकि अब तक ज्यादातर यूजर्स को ये अपडेट नहीं मिल सका है.
व्हाट्सएप जल्द doc, ppt, pdf, docx फाइल के अलावा लगभग सभी तरह की फाइलें जैसे apk,mp3 सपोर्ट करेगा.
इस नए फीचर में यूजर अपने व्हाट्सएप पर हर तरह की फाइलें शयेर कर सकेंगे.हालांकि इसमें भी साइज की लिमिट रखी गई है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -