WhatsApp लाया मोस्ट अवेटेड यूट्यूब Picture-in-Picture फीचर
यूट्यूब PiP का ये फीचर अभी सिर्फ एपल के डिवाइस यूजर्स यानी iOS प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया जा रहा है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर अभी नहीं आया है. उम्मीद है कंपनी इसे जल्द एंड्रॉयड के लिए भी शुरु करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वीडियो बबल के साथ प्ले, पॉज़, विंडो बंद करने और फुल स्क्रीन करने का भी विकल्प दिया गया है.
वीडियो लिंक पर क्लिक करते ही ये वीडियो छोटे से बबल विंडो में प्ले होने लगेगा. इससे पहले जब यूट्यूब लिंक पर क्लिक किया जाता था जो ये लिंक यूट्यूब पेज पर ले जाता था लेकिन अब इसे बेहद आसान कर दिया गया है.
इस PiP फीचर की एक खासियत ये भी है कि अब वीडियो देखते वक्त यूजर दूसरे चैट बॉक्स में जा सकता है साथ ही चैट करते हुए वीडियो देख सकता है.
व्हाट्सएप के iOS यूजर्स के लिए मोस्ट अवेटेड फीचर यूट्यूब पिक्चर-अन पिक्चर यानी PiP फीचर ऑफिशियली रोल आउट होना शुरु हो गया है. नए फीचर को पान के लिए एप स्टोर से व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन v2.18.11 डाउनलोड करें.
इस फीचर के तहत अगर अब अगर यूजर को यूट्यूब लिंक मिलेगा तो लिंक पर क्लिक करते ही ये वीडियो एप में ही प्ले हो जाएगा. इसपर क्लिक कर अब आपको दूसरे यूट्यूब पेज पर नहीं जाना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -