नए साल के साथ ही इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर हुआ बंद WhatsApp
आपको बता दें कि बदलते वक्त में हर महीने व्हाट्सएप नए फीचर अपने यूजर्स के लिए उतारता है. ऐसे में कंपनी पुराने ओएस पर इन नए अपडेट को उपलब्ध नहीं करा पाती और अब ये ओएस एप सपोर्टिव भी नहीं होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो यूजर एंड्रॉयड जिंजरब्रेड या उससे पुराने ओएस का इस्तेमाल कर रहे हैं वो 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने इन दोनों ओएस प्लेटफॉर्म सपोर्ट को इस साल जून से बढ़ा कर दिसंबर 2017 कर दिया था. इसके अलावा एप नोकिया S40 फोन को भी सपोर्ट नहीं करेगा.
वाट्सएप ने कहा, क्योंकि, हम अब इन प्लेटफार्म्स के लिए सक्रिय रूप में डेवलप करने का काम नहीं करेंगें.'
नोट में बताया गया कि अगर आप इन प्लेटफार्म्स पर आधारित किसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि नए ओएस वर्जन में अपग्रेड कर लें. या फिर एंड्रॉयड ओएस 4.0 प्लस, आईफोन जो कि आईओएस 7 से ऊपर, और विंडोज फोन 8.1 या उससे ऊपर के ओएस पर चलनेवाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें, ताकि आप वाट्सएप का इस्तेमाल जारी रख सकें.
कंपनी की वेबसाइट के सर्पोट नोट में लिखा है, ये प्लेटफार्म्स हमारे अपडेट को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं, हमें एप के फीचर का विस्तार करने के लिए भविष्य में जरूरत होगी.
फेसबुक ओन्ड मोबाइल मैसेजिंग एप वाट्सएप नए साल से 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और अन्य पुराने प्लेटफार्म पर चलने वाले स्मार्टफोन पर सपोर्ट बंद कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -