WhatsApp पर चैट करने वालों को ये ट्रिक जरुर जाननी चाहिए
एडिट इमेजः अब हम व्हाट्सएप पर किसी भी फोटो को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकते है. साथ ही साथ अब फोटो पर टेक्स्ट लिखने की सुविधा भी व्हाट्सएप दे रहा है. इसमें हम अपनी जरुरत के मुताबिक इमेटिकॉन चुन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑटोमैटिक इमेज डाउनलोड रोकें: अब व्हाट्सएप पर आने वाले हर एक मीडिया खुद ही डाउन लोड हो जाते हैं और ये आपके डेटा की भी ज्यादा खपत करते है. इससे बचने के ऑटो डाउनलोड बंद कर सकते हैं.
कई भाषाओं में चैटः व्हाट्सएप पर चैट के दौरान अब केवल अंग्रेजी की ही जरूरत नहीं है. अब आप हिन्दी के साथ-साथ कई भारतीय रिजनल भाषाओं में भी व्हाट्सएप का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर एप लैंगवेज को सलेक्ट करें और बाकी भाषाओं में से एक अपनी पसंद की चैट भाषा चुनें.
टेक्स्ट फॉर्मेटः व्हाट्सएप के नए फीचर से अब किसी भी टेक्स्ट को भेजने से पहले उसके फॉरमेट को बदला जा सकता है. इसमें आप अपने टेक्स्ट को बोल्ड कर सकते हैं इसके लिए मैसेज के शुरुआत और अंत में '*' लगाना होगा. इसके अलावा फॉन्ट इटैलिक भी किया जा सकता इसके लिए '_' का इस्तेमाल करें.
GIF बनानाः इस फीचर के माध्यम से हम व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज करने के लिए GIF का उपयोग कर सकते हैं. ये GIF आप अपने फोन की गैलरी में सेव तस्वीर और वीडियोज़ से ही बना सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सएप चैट में जाएं. इसके बाद अटैच फाइल में जाएं और जिस वीडियो का GIF बनाना है उसे सलेक्ट कर लें. इसके बाद इसे 6 सेकेंड के GIF में क्रिएट कर सकते हैं.
चैट पिन टू टॉप करनाः व्हाट्सएप पर चैट के दौरान कई बार ऐसा होता है जब हम किसी से कोई जरूरी बात कर रहे होते हैं तो हमें बार-बार स्क्रॉल डाउन करके उस चैट को ढूंढ़ना पड़ता है. व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से अब हमें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. इस फीचर से हम किसी भी चैट को पिन कर सकते हैं जिससे वह हमारी चैट के टाप पर आ जाता है और बार-बार इसे ढ़ूढने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए आपको चैट को कुछ देर टच करके होल्ड करना होगा. इसके बाद ऊपर की ओर आपको कुछ आइकन दिखेंगे. इनमें से सबसे पहला आइकन पिन का है जिसे चुनकर आप चैट पिन कर सकते है.
व्हाट्सएप आजकल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और इसने पुराने सभी मैसेंजिंग एप्स को पीछे छोंड़ दिया है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही व्हाट्सएप ट्रिक्स बताएंगे जिसे व्हाट्सएप यूजर होने के बावजूद आप नहीं जानते होंगे और इसका इस्तेमाल आपकी चैट को और भी अधिक मजेदार बनाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -