घर बैठे इंटरनेट की मदद से जानें आस-पास के चालू ATM के बारे में!
एटीएम पर लोग कैश निकालने के लिए काफी मशक्क्त कर रहे हैं. कई ऐसे भी एटीएम है जो काम ही नहीं कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोट वाले एटीएम तलाशना लोगों के लिए इस वक्त बड़ी परेशानी साबित हो रही है. आपकी इस परेशानी को थोडा़ आसान बनाने के लिए हम आपकी मदद कर रहे हैं. आप इंटरनेट की मदद से एटीएम तलाश सकते हैं. जो आपके लिए काफी आसान होगा.
8 नवंबर की रात 8 बजे मोदी सरकार ने 500-1000 के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया. आज 6 दिन बाद भी बैंकों के सामने कैश निकालने के लिए लंबी कतार लग रही है.
इस वक्त आप सोशल मीडिया पर कुछ खास हैशटैग जो ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव हैं जिससे मदद से आप आस-पास के ऐसे एटीएम की जानकारी ले सकते हैं जिसमें कैश भी हो और कतार भी लंबी ना हो.
आप इन दोनों प्लेटफॉर्म पर #WorkingATMs, #ATMsWithCash, और #ATMsNearYou हैशटैग का इस्तेमाल करें. इस हैशटैग का हमने इस्तेमाल किया और इसमें एक यूजर्स औरों की मदद के लिए ऐसे एटीएम की जानकारी दे रहे हैं जहां आप की कैश की परेशानी दूर हो सकती है.
इसके अलावा आप क्राउडसोर्स वेबसाइट जैसे ATMSearch पर जा कर अपनी लोकेशन डालकर भी एटीएम से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.
ये पहली बार नहीं है इससे पहले चेन्नई बाढ़ में भी सोशल मीडिया ने लोगों की बड़ी मदद की थी. प्राकृतिक आपदाओं में भी सोशल मीडिया आम लोगों की मदद के लिए सामने आता है. हालांकि सोशल मीडिया से मिली इस जानकारी को आप एकबार खुद से जांच लें. ये आप के लिए बेहतर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -