Xiaomi ने उतारा है सेल्फी फोक्स्ड स्मार्टफोन Redmi Y1, Redmi Y1 लाइट, जानें इसकी खूबियां
प्रोसेसरः प्रोसेसर की बात करें रेडमी Y1 में ऑक्टाकोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 435 और रेडमी Y1 में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरैमः रेडमी Y1 दो रैम वैरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी रैम वैरिएंट में आता है वहीं रेडमी Y1 लाइट 2 जीबी रैम के साथ आएगा.
दोनों ही स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी दी गई है जो 10 दिन तक का स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देती है. कंपनी का कहना है कि ये 10 दिन तक की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देती है. 8 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन mi.com और एमेजन से खरीदा जा सकेगा.
इंटरनल स्टोरेजः रेडमी Y1 में के दो वैरिएंट होंगे जो 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे जिसे बढ़ाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर Y1 लाइट में 16 जीबी स्टोरेज होगी जो बढ़ाई जा सकेगी.
शाओमी ने भारत में अपनी Y सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन 10,000 रुपये की रेंज में आते हैं और 8 नवंबर से इनकी बिक्री शुरु होगी. इस सीरीज को सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इन स्मार्टफोन से जुड़ी बेहद खास बातें हम आपको बता रहे हैं जो आपको ये तय करने में मदद करेंगी कि ये स्मार्टफोन आपको क्यों खरीदना चाहिए?
कैमराः भारत में शाओमी की ये पहली सीरीज है जो सेल्फी फोक्स्ड है. रेडमी Y1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. वहीं दोनों स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
डिस्प्लेः शाओमी रेडमी Y1 और Y1 लाइट में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल हैं इसके अलावा इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है.
शाओमी रेडमी Y1 की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है वहीं रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक ये दोनों ही स्मार्टफोन मेड इन इंडिया स्मार्टफोन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -