Xiaomi के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Mi Mix 2 पर 3000 रु. की छूट
Mi Mix 2 कंपनी के ओएस MIUI 9 पर चलता है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर बेस्ड होगा.स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है. जो क्विक चार्जिंग तकनीक 3.0 सपोर्ट करता है. खास बात ये है कि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा स्मार्टफोन दिया गया है जो डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Mi Mix 2 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और एड्रिनो जीपीयू ग्राफिक चिप दी गई है.
इसमें 5.9 इंच की स्क्रीन दी गई है जो एज-टू-एज यानी बेजल-लेस है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. साख बात ये है कि इसके डिस्प्ले फुल HD से भी बेहतर 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन के साथ आता है.
भारत में इस स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाले वैरिएंट को लॉन्च किया गया है.
इस डिस्काउंट के साथ आप इस स्मार्टफोन को 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत बाजार में 35,999 रुपये है.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. जैन ने ट्वीट किया कि Mi MIX 2 फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन 7 से 9 दिसंबर के बीच 3000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है. ये सेल फ्लिपकार्ट और Mi.com पर उपलब्ध होगी.
शाओमी अपने स्मार्टफोन Mi Mix 2 पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. इस स्मार्टफोन पर आप 3000 रुपये की छूट मिल रही है. 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच इस डिस्काउंट प्राइस पर आप ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और Mi.com से खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -