Year Ender 2017 : ऐसे स्मार्टफोन जिनकी कीमत में साल के आखिरी हफ्ते में हुई बड़ी कटौती
2017 बीतने को है और नया साल दस्तक देने वाला है. ऐसे में आज हम उन स्मार्टफोन के बारे में आपको बताएंगे जिनकी कीमत में साल के आखिरी हफ्ते में कटौती हुई है और ये स्मार्टफोन आपके लिए Best Buy स्मार्टफोन साबित हो सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGoogle Pixel 2 XL: गूगल ने अपने दूसरे फ्लैगशिप डिवाइस पिक्सल 2 XL की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती हुई है. इसका 64 जीबी मॉडल 67,999 रुपये में उपलब्ध है जिसे 73,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. पिक्सल 2 XL में 6 इंच की स्क्रीन दी है. डिस्प्ले लगभग एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आता है. 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो F1.8 अपर्चर औऱ ऑप्टिकल अमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Google Pixel2: गूगल का साल 2017 का फ्लैगशिप पिक्सल 2 की कीमत में 11,000 रुपये की कटौती हुई है. पिक्सल 2 का 64 जीबी मॉडल अब 49,999 रुपये में उपलब्ध है. इसे कंपनी ने 61,000 रुपये में लॉन्च किया था. इसे साल का सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन माना जा रहा है. पिक्सल 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो F1.8 अपर्चर औऱ ऑप्टिकल अमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Moto G5S Plus: नए साल के मौके पर लेनोवो ओन्ड मोटोरोला के बजट स्मार्टफोन मोटो G5S प्लस की कीमत में कटौती हुई है. इस 1,000 रुपये की कटौती के साथ ही अब ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये थी. मोटो G5S प्लस एक्सक्लुसिव तौर पर Amazon.in और मोटो हब स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन को ब्लश गोल्ड और लूनर ग्रे कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. स्नैपड्रैगन 625, 4 जीबी रैम, एंड्रॉयड नूगा 7.1 ओएस और 3000mAh की बैटरी दी गई है.
Oppo F3: भारत में अब ये स्मार्टफोन 3,000 रुपये सस्ती कीमत में उपलब्ध होंगे. स्मार्टफोन 16,990 रुपये में अब उपलब्ध होगा. ओपो F3 को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. f/2 अपर्चर के साथ एक लेंस 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. ये दोनों ही लेंस वाइड एंगल शूट के लिए बेहतरीन हैं. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो पीडीएफ और एलईडी फ्लैश के साथ आता है. 5.5 इंच की स्क्रीन , मीडियाटेक ऑक्टाकोर SoC प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 3200mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo V7: वीवो V7 की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है और अब ये फ्लिपकार्ट और एमेजन इंडिया पर 16,990 रुपये में उपलब्ध होगा. इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 5.7 इंच की स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर , 4 जीबी रैम, 3,000 mAh की बैटरी दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -