एक्सप्लोरर
Year Ender 2016: इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन जो आपके लिए हो सकते हैं Best Buy
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181826/TEASRER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![साल 2016 खत्म होने को है. इस साल कई बड़े स्मार्टफोन्स ने जहां हमें निराश किया वहीं कई ऐसे स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए जिन्होंने टेक की दुनिया में नए ट्रेंड सेट किए. फिंगरप्रिट सेंसर और क्विक चार्जिंग इस साल के सबसे पॉपुलर फीचर रहे. इस के अंत में अगर हम पीछे देखें तो इस साल हर रेंज में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. टेक रेटिंग के मुताबिक इस साल किन-किन स्मार्टफोन ने टेक जगत में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ा और बेस्ट स्मार्टफोन कहलाए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181826/TEASRER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2016 खत्म होने को है. इस साल कई बड़े स्मार्टफोन्स ने जहां हमें निराश किया वहीं कई ऐसे स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए जिन्होंने टेक की दुनिया में नए ट्रेंड सेट किए. फिंगरप्रिट सेंसर और क्विक चार्जिंग इस साल के सबसे पॉपुलर फीचर रहे. इस के अंत में अगर हम पीछे देखें तो इस साल हर रेंज में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. टेक रेटिंग के मुताबिक इस साल किन-किन स्मार्टफोन ने टेक जगत में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ा और बेस्ट स्मार्टफोन कहलाए.
2/7
![सैमसंग गैलेक्सी s7 Edge: नोट 7 के फेल होने के बाद अब सैमसंग का बाजार में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी s7 Edge है. जो सैमसंग लवर्स को लुभाए हुए है. हमें इस फोन का लुक बॉडी काफी पसंद आई जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है. इस स्मार्टफोन की मदद से ही कंपनी एक बार फिर मुनाफा कमाने में सफल रही. याद रहे नोट 7 की बाजार से वापसी कंपनी के लिए बेहद बड़ा झटका था लेकिन इस फोन की वजह से कंपनी संभल पाई.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181824/SAMSUNG-S7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैमसंग गैलेक्सी s7 Edge: नोट 7 के फेल होने के बाद अब सैमसंग का बाजार में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी s7 Edge है. जो सैमसंग लवर्स को लुभाए हुए है. हमें इस फोन का लुक बॉडी काफी पसंद आई जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है. इस स्मार्टफोन की मदद से ही कंपनी एक बार फिर मुनाफा कमाने में सफल रही. याद रहे नोट 7 की बाजार से वापसी कंपनी के लिए बेहद बड़ा झटका था लेकिन इस फोन की वजह से कंपनी संभल पाई.
3/7
![1. वनप्लस 3T: स्नैपड्रेगन 821 और 6 जीबी रैम इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. लेकिन जिस फीचर ने लोगों को सबसे ज्यादा लुभाया वो है वनप्लस 3T का डैश चार्जिंग फीचर. महज कुछ मिनट में ये स्मार्टफोन इतना चार्ज हो जाता है कि 2 घंटे तक का टाक-टाइम यूजर पा सकते हैं. आज इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्मार्टफोन चार्ज करने का टाइम मिलना एक बड़ी परेशानी होती है ऐसे में वर्किंग और यूथ के लिए वनप्लस एक बेस्ट बाय स्मार्टफोन साबित हो सकता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181822/ONEPLUS1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1. वनप्लस 3T: स्नैपड्रेगन 821 और 6 जीबी रैम इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. लेकिन जिस फीचर ने लोगों को सबसे ज्यादा लुभाया वो है वनप्लस 3T का डैश चार्जिंग फीचर. महज कुछ मिनट में ये स्मार्टफोन इतना चार्ज हो जाता है कि 2 घंटे तक का टाक-टाइम यूजर पा सकते हैं. आज इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्मार्टफोन चार्ज करने का टाइम मिलना एक बड़ी परेशानी होती है ऐसे में वर्किंग और यूथ के लिए वनप्लस एक बेस्ट बाय स्मार्टफोन साबित हो सकता है.
4/7
![मोटो Z: मोटो Z इस साल का मोटो का सबसे अच्छा स्मार्टफोन है. इसका मॉड्यूलर बैक इसे बेहद खास बनाता है. ये कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसमें मैटनेटिक पिन दिए गए हैं जो इसे कनवर्टेबल बनाता है. इसका कैमरा भी काफी जबरदस्त है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181820/MOTOZ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोटो Z: मोटो Z इस साल का मोटो का सबसे अच्छा स्मार्टफोन है. इसका मॉड्यूलर बैक इसे बेहद खास बनाता है. ये कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसमें मैटनेटिक पिन दिए गए हैं जो इसे कनवर्टेबल बनाता है. इसका कैमरा भी काफी जबरदस्त है.
5/7
![HTC BOLT: लॉन्च के वक्त कंपनी का कहना था कि ये अब तक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. इसका स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट इस फोन को मल्टिटास्किंग बनाता है. इसमें 3 जीबी रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. HTC बोल्ट कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप है जो वाटर-रेसिस्टेंट एल्यूमिनियम बॉडी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181818/HTC1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
HTC BOLT: लॉन्च के वक्त कंपनी का कहना था कि ये अब तक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. इसका स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट इस फोन को मल्टिटास्किंग बनाता है. इसमें 3 जीबी रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. HTC बोल्ट कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप है जो वाटर-रेसिस्टेंट एल्यूमिनियम बॉडी है.
6/7
![गूगल पिक्सल XL: इस साल गूगल ने अपने स्मार्टफोन के लिए नेक्सस सीरीज खत्म करके पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च किए. गूगल पिक्सल XL गूगल असिस्टेंट के साथ पहला स्मार्टफोन है. इस फोन में अनलिमिटेड पिक्चर स्टोरेज है. इस फोन का कैमरा काफी बेहतरीन है जो लो लाइट में भी शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है. अपने कस्टमर्स को इस फोन के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज दे रहा है. इसके लिए आपको अपनी फाइल या वीडियो को कंप्रेस करने की जरुरत नहीं होगी. ये एँड्रॉयड की दुनिया में अब तक का सबसे शानदार डिवाइस है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181816/GOOGLE11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गूगल पिक्सल XL: इस साल गूगल ने अपने स्मार्टफोन के लिए नेक्सस सीरीज खत्म करके पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च किए. गूगल पिक्सल XL गूगल असिस्टेंट के साथ पहला स्मार्टफोन है. इस फोन में अनलिमिटेड पिक्चर स्टोरेज है. इस फोन का कैमरा काफी बेहतरीन है जो लो लाइट में भी शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है. अपने कस्टमर्स को इस फोन के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज दे रहा है. इसके लिए आपको अपनी फाइल या वीडियो को कंप्रेस करने की जरुरत नहीं होगी. ये एँड्रॉयड की दुनिया में अब तक का सबसे शानदार डिवाइस है.
7/7
![आईफोन 7 प्लसः इसका डुअल कैमरा सेटअप इस फोन की यूएसपी है. इसके कैमरे से DSLR जैसी शानदार फोटोग्राफी होती है. ये पहला आईफोन है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. इस साल कंपनी ने अपने नए आईफोन का जेट ब्लैक कलर निकाला जो लोगों के बीच काफी डिमांड में रहा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/28181815/APPLE2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईफोन 7 प्लसः इसका डुअल कैमरा सेटअप इस फोन की यूएसपी है. इसके कैमरे से DSLR जैसी शानदार फोटोग्राफी होती है. ये पहला आईफोन है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. इस साल कंपनी ने अपने नए आईफोन का जेट ब्लैक कलर निकाला जो लोगों के बीच काफी डिमांड में रहा.
Published at : 28 Dec 2016 06:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)