जल्द 3G हैंडसेट के लिए भी सपोर्टिव होगा जियो!
अंबानी ने आरआईएल की नवी मुंबई स्थित कार्यालय में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा था, “4 दिसंबर के बाद सभी नए जियो ग्राहकों को डेटा, वॉयस, वीडियो समेत सभी एप की सेवाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त मिलेगी. साथ ही पुराने ग्राहकों को भी यह सेवाएं मुफ्त मिलेगी.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘जियो हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर के तहत जियो की सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त मिलेगी.
इस वक्त रिलायंस डेटा के लिए 4G LTE डिवाइस और कॉल के लिए VoLTE डिवाइस सपोर्ट करता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक एप की मदद से आखिर रिलायंस स्पेक्ट्रम को कैसे मैच कर पाएगा.
ये एप इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. जिससे 3G स्मार्टफोन यूजर्स भी कंपनी के हैप्पी न्यू ईयर प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
Zee न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जियो एक ऐसे एप पर काम कर रहा है जिसकी मदद से 3G स्मार्टफोन यूजर्स भी 4G स्पीड का मजा ले सकेंगे.
लेकिन भारत में अभी भी 3G हैंडसेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में 4G की पहुंच काफी कम है.
ऐसी खबरें हैं कि अब रिलायंस जियो अपनी पहुंच उन यूजर्स तक भी पहुंचा सकती है. यानी जियो 3G हैंडसेट में भी सपोर्टिव हो सकता है.
रिलायंस ने फ्री 4G इंटरनेट मुहैया करा के 4G डेटा की दुनिया में नया बूम ला दिया है. जियो देश के हर 4G हैंडसेट और VoLTE डिवाइस को कॉल और डेटा के लिए सपोर्ट करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -