Ganesh vivran
बड़ा मस्तक बड़ी सोच
कुल्हाड़ी बंधनो से मुक्ति
बड़े कान सुन्ने की क्षमता
बड़ा पेट सब कुछ स्वीकारना
एकदंत अच्छे को अपनाना और बुरे का त्याग
लम्बी सूंड कार्य कुशलता
मोडक आनंद का प्रतीक
छोटी आँख एकग्रता और सूक्ष्म दृष्टि
मूषक विकारो पर सवारी करना

गणेश चतुर्थी का महत्व

गणेश जी, जिन्हें बुद्धि के दाता और विघ्नहर्ता कहा जाता है, को गजानन और लंबोदर जैसे नामों से भी जाना जाता है। किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। गणेश चतुर्थी 2024 का पर्व 7 सितंबर, शनिवार को मनाया जाएगा। यह त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और 10 दिनों तक चलता है, जो अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ समाप्त होता है।
मुंबई और महाराष्ट्र में गणेश उत्सव विशेष रूप से धूमधाम से मनाया जाता है। भक्त गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते, गुलाल उड़ाते हुए जुलूस निकालते हैं और पूरी श्रद्धा से पवित्र नदियों और झीलों में गणेश जी का विसर्जन करते हैं।
View more

गणेश चतुर्थी मुहूर्त 2024

दिनांककार्यक्रम का नाममुहुर्त
6 सितंबर 2024, शुक्रवारचतुर्थी तिथि प्रारंभदोपहर 3:01
7 सितंबर 2024, शनिवारगणेश चतुर्थीपूरा दिन
7 सितंबर 2024, शनिवारगणेश चतुर्थी पूजा का समयसुबह 11:03 से दोपहर 01:34 तक
7 सितंबर 2024, शनिवारचतुर्थी तिथि समाप्तशाम 05:37
17 सितंबर 2024, मंगलवारगणेश विसर्जनपूरा दिन
Advertisement

अपने प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दें!

Advertisement

गणेश चतुर्थी वीडियो

गणेश चतुर्थी और देखें

Advertisement

गणेश चतुर्थी प्रश्न

गणेश चतुर्थी कब है 2024

पंचांग अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर 2024 को है.

2024 में गणपति स्थापना कब है?

हिंदू पंचांग के साल 2024 में गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर 2024 से आरंभ होगा, जिसका समापन 17 सितंबर को गणेश विसर्जन से होगा.

क्या गणपति 3 दिन तक रख सकते हैं?

सुविधा और पारिवारिक परंपराओं के अनुसार गणेश जी को 1.5 दिन, 3 दिन, 7 दिन, 10 दिन या यहां तक कि स्थायी रूप से भी रख सकते हैं.

गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से क्या होता है?

गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखने से कलंक लगता है, इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन को ठीक नहीं माना गया है.

गणेश जी को कितने बजे रखना चाहिए?

सुबह 11.20 बजे से दोपहर 01.20 बजे तक का समय सबसे अच्छा माना गया है. इस वक्त मध्याह्न काल रहेगा. इस समय में गणेश जी का जन्म हुआ था. लेकिन दोपहर में ही गणेश जी की स्थापना और पूजा करना शुभ माना गया है.

गणेश जी की पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात्॥

गणेश जी को कौन सा फल चढ़ाया जाता है?

गणेश जी सीताफल पसंद है, इसलिए पूजा में इसे चढ़ा सकते हैं.

गणेश जी का मुंह कौनसी दिशा में होना चाहिए?

भगवान गणेश को अक्सर घर के प्रवेश द्वार की ओर मुख करके रखना चाहिए. वास्तु अनुसार इससे घर की बाधाएं दूर होती है और समृद्धि आती हैं.

गणेश जी की सूंड किस दिशा में होनी चाहिए?

गणेशजी की सूंड उनके बाईं ओर होनी चाहिए. गणेश जी की दाईं ओर सूंड वाली मूर्ति बहुत शुभ नहीं मानी जाती है.

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Modi Govt 100 Days: मोदी 3.0 के 100 दिन: 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट, जानें बुनियादी ढांचे से किसान तक किस पर रहा ध्यान
मोदी 3.0 के 100 दिन: 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट, जानें बुनियादी ढांचे से किसान तक किस पर रहा ध्यान
केजरीवाल के बाद कौन संभालेगा दिल्ली की गद्दी? रेस में हैं ये तीन नाम लेकिन राह में रोड़े भी बहुत, जानें इनसाइड स्टोरी
केजरीवाल के बाद कौन संभालेगा दिल्ली की गद्दी? रेस में हैं ये तीन नाम लेकिन राह में रोड़े भी बहुत
काश! नफ्फो बीबी नगर निगम की बात मान लेती तो टल जाता मेरठ हादसा, 6 महीने पहले दिया था नोटिस
काश! नफ्फो बीबी नगर निगम की बात मान लेती तो टल जाता मेरठ हादसा, 6 महीने पहले दिया था नोटिस
काली और लाल मिट्टी की पिच में क्या अंतर होता है? चेन्नई टेस्ट में किस तरह की पिच पर खेलेंगे भारत-बांग्लादेश
काली और लाल मिट्टी की पिच में क्या अंतर होता है? चेन्नई टेस्ट में किस तरह की पिच पर खेलेंगे भारत-बांग्लादेश
Narendra Modi Birthday: कभी 'शेखों' संग ली सेल्फी तो कभी की दुआ... देखें, कौन-कौन से मुल्कों की मस्जिदों में जा चुके हैं PM नरेंद्र मोदी
कभी 'शेखों' संग ली सेल्फी तो कभी की दुआ... देखें, कौन-कौन से मुल्कों की मस्जिदों में जा चुके हैं PM नरेंद्र मोदी
'बिग बॉस 18' की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनीं टीवी की ये इच्छाधारी नागिन, आपने पहचाना ?
'बिग बॉस 18' की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनीं ये इच्छाधारी नागिन, पहचाना ?
क्या आपको भी पढ़ने के समय आती है नींद? जानिए इसके पीछे का साइंस
क्या आपको भी पढ़ने के समय आती है नींद? जानिए इसके पीछे का साइंस
शिमला मस्जिद विवाद के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग 20 सितंबर को, किन फैसलों को मिल सकती है मंजूरी?
शिमला मस्जिद विवाद के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग 20 सितंबर को, किन फैसलों को मिल सकती है मंजूरी?
Embed widget