Delhi NCR Polluted City: देश और दुनिया में प्रदूषण एक बड़ा समस्या बन गया है. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह का उपाय कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप सिगरेट नहीं पीते हैं तब भी आपके शरीर के अंदर 10 सिगरेट के आस-पास का धुआं चला जाता है. अगर आपको हमारी यह बात सच्ची नहीं लग रही है तो आज हम आपको इसके पीछे की गणित बताएंगे ताकि आपको यकीन हो सके कि आप जिस हवा में सांस ले रहे हैं उसमें सिर्फ आक्सीजन ही नहीं सिगरेट का धुआं भी मिला हुआ है.


10 से अधिक सिगरेट एक दिन में पी रहे हैं लोग


आज यानी 29 अक्टूबर की बात करूं तो ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 है. बर्कले अर्थ साइंटफिक पेपर की रिपोर्ट बताती है कि एक सिगरेट से 22 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर प्रदूषण फैलता है. इसे और आसान भाषा में आपको बताएं तो आप इस हवा में रोज 17-18 सिगरेट पी रहे हैं. यह जानकारी हमने आपको ग्रेटर नोएडा की दी है. दिल्ली में और हालत खराब है. आप एक्यूआई देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके आस-पास कितनी शुद्ध हवा है. अगर आप यही तरीका उन जगहों पर अप्लाई करेंगे जहां का एक्यूआई 500 से अधिक है तो आपको पता चलेगा कि वहां लोग एक दिन में एक पैकेट सिगरेट बिना खरीदे पी जा रहे हैं.


जहरीली हवा आपकी जिंदगी घटा रही है


डीआईयू द्वारा प्रकाशित पिछले लेख में , हमने उल्लेख किया था कि दिल्ली की हवा इतनी जहरीली है कि इसने निवासियों की औसत जीवन प्रत्याशा लगभग 17 साल कम कर दी है. एक और भयावह तथ्य देश में वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों की संख्या है. डीआईयू ने विश्लेषण किया था कि जहरीली हवा के कारण मृत्यु दर प्रति 1,00,000 लोगों पर 134 है, जो वैश्विक औसत 64 से लगभग दोगुना है. 


ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: आधे से अधिक लोग नहीं जानते हैं चंद्र ग्रहण के बारे में ये 5 बातें