दुनियाभर में बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से लगातार कई बदवाव देखने को मिल रहे हैं. जहां धरती पर गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं समुद्रों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इसी बढ़ते जलस्तर के चलते समुद्रों में कई शहर समाते जा रहे हैं. इन शहरों में भारत के भी दो जाने माने शहर शामिल हैं.
समुद्र में डूब रहे हैं धरती के ये शहर
सवाना- जॉर्जिया का शहर सवाना चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है. यही वजह है कि धीरे-धीरे ये समुद्र में समाता जा रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल 2050 तक ये शहर समुद्र में पूरी तरह डूब जाएगा.
कोलकाता- एक रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र तल में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कोलकाता का अस्तित्व खत्म हो सकता है. कहा जा रहा है कि एक समय ये शहर धरती में पूरी तरह डूब जाएगा.
बैंकॉक- समुद्र तल से महज 1.5 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मशहूर शहर हर साल 2 से 3 सेंटीमीटर समुद्र में डूबता जा रहा है. जिसके चलते माना जा रहा है कि एक समय ये शहर पूरी तरह से समुद्र में डूब जाएगा.
जॉर्जटाउन- गुयाना की राजधानी समुद्र तल से महज 0.5 से 1 मीटर की ऊंटाई पर मौजूद है. बढ़ते जलस्तर से ये भी कुछ साल में डूबने की आशंका है.
मुंबई- सपनों का शहर एक दिन डूबने की कगार पर है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि समुद्र के एक बड़े हिस्से को पाटकर बसाये गए इस शहर के डूबने का अनुमान कई रिपोर्ट्स में लगाया जा चुका है. कहा जाता है कि कुछ दशकों में ये पूरा शहर समुद्र में समा जाएगा.
वेनिस- नहरों और गोंडोला के लिए जाना जाने वाला फेमस शहर इटली एक ऐतिहासिक शहर माना जाता है. लेकिन बता दें कि इस शहर का ज्यादातर हिस्सा पानी में है. वहीं आशंका ये भी जताई जाती है कि एक समय बाद ये पूरा शहर समुद्र में समा जाएगा.
बसरा- दजला और फरात नदियों के किनारे बसा इराक का ये तीसरा सबसे बड़ा शहर भी समुद्र में डूबने की खगार पर है.
एम्सटर्डम- ये शहर नीदरलैंड की राजधानी है. साथ ही ये शहर समुद्र तल से महज 2 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. यही वजह है कि इसके आसानी से डूबने का खतरा बना हुआ है.
ढाका- मानसून में इस शहर में बाढ़ आना कोई नई बात नहीं है. ये शहर ज्यादातर बाढ़ के खतरे में रहता है. यही वजह है कि कहा जाता है कि ये शहर भी पूरी तरह समुद्र में समा सकता है.
यह भी पढ़ें: जमानत, अंतरिम जमानत और अग्रिम जमानत में क्या होता है अंतर? जान लीजिए