अंतरिक्ष को रहस्यों से भरी दुनिया कहा जाता है. अंतरिक्ष में छिपे रहस्यों को जानने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे रहस्य हैं, जिसके बारे में वैज्ञानिकों को कुछ पता नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि अंतरिक्ष से जुड़ें 10 ऐसे रोचक तथ्य कौन से हैं, जिसके बारे में आपको अभी पता नहीं होगा. 


अंतरिक्ष


अंतरिक्ष यानी स्पेस को रहस्यों से भरी दुनिया कहा जाता है. हालांकि इंसान चांद तक पहुंच चुका है, लेकिन अभी भी अंतरिक्ष में ऐसा बहुत कुछ है, जिसके बारे में वैज्ञानिक जानना चाहते हैं. भारत की स्पेस एजेंसी इसरो और अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा समेत दुनियाभर की स्पेस एजेंसी स्पेस को लेकर लगातार काम कर रही है. लेकिन अभी भी स्पेस में कई ऐसे रहस्य हैं, जिसके बारे में इंसान और वैज्ञानिक नहीं जानते हैं. 


चांद पर पहले कौन


बता दें कि मिशन मून अपोलो-11 यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आज ही के दिन 1969 में इतिहास रचते हुए चांद पर लैंड किया था. 20 जुलाई 1969 को शाम ठीक 4:18 बजे अपोलो का ईगल विमान चांद की सतह पर लैंड हो गया था. चांद पर पहुंचने के 5 घंटे बाद 10:39 pm पर अंतरिक्ष यात्री आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पैर रखा था. इतिहास में पहली बार आर्मस्ट्रांग ही चांद पर पहला कदम रखने वाले इंसान हैं, इसके बाद इनके साथियों का नाम है.  


रोचक तथ्य


• क्या आप जानते हैं कि 1969 के अपोलो मिशन में ऑरेंज फ्लेवर वाले एक ड्रिंक को चांद पर लेकर अंतरिक्षयात्री गए थे. इस मिशन में पहली बार चांद की धरती पर इंसानों ने कदम रखा था.  


• रूस की वलेंटीना तेरेशकोवा पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थीं. उन्होंने रूस की राजधानी मॉस्को से अंतरिक्ष यान वोस्टोक 6 में अपना सफर शुरू किया था.
• बुध और शुक्र हमारे सौरमंडल में केवल दो ऐसे ग्रह हैं जिनके कोई चन्द्रमा नहीं हैं.


• हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह शुक्र है. 


• शनि के छोटे चंद्रमाओं में से एक, एन्सेलेडस, सूर्य के प्रकाश का 90% परावर्तित करता है. 
• एक प्रकाश वर्ष प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी है.
• चंद्रमा पर छोड़े गए पैरों के निशान गायब नहीं होंगे क्योंकि वहां हवा नहीं है.
• कम गुरुत्वाकर्षण के कारण पृथ्वी पर 220 पाउंड वजन वाले व्यक्ति का वजन मंगल ग्रह पर 84 पाउंड होगा.
• सूर्य प्रत्येक 25-35 दिन में एक बार अपना पूरा चक्कर लगाता है.
• पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिसका नाम किसी भगवान के नाम पर नहीं रखा गया है.


ये भी पढ़ें: स्पेस में खाने से जुड़े ये फैक्ट आपको कर देंगे हैरान, एक दिन में मिलता है सिर्फ इतना खाना