पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को शूटिंग से दो मेडल अब तक मिल चुके हैं. बता दें कि ये दोनों ही मेडल मनु भाकर ने जिताए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने 13 साल की उम्र में ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. जी हां, इतना ही नहीं आज तक किसी अन्य युवा खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ भी नहीं पाया है. जानिए आखिर वो महज 13 साल का खिलाड़ी कौन था, जिसने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 


 पेरिस ओलंपिक


इस बार ओलंपिक खेलों का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस शहर में हो रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ था और इसका समापन 11 अगस्त को होना है. भारतीय शूटर मनु भाकर ने शूटिंग में अब तक पहला ब्रॉन्ज मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में जीता, जबकि दूसरा कांस्य पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट टीम में जीता है. 


13 साल की उम्र में गोल्ड


जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन 2021 में हुआ था. जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों की आधिकारिक शुरुआत 23 जुलाई 2021 और समापन 8 अगस्त 2021 को हुआ था. उस दौरान जापान की महज 13 साल की एक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था.
बता दें कि जापान की खिलाड़ी 13 वर्षीय मोमीजी निशिया ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग खेल में एरिएक पार्क में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि उस समय ओलंपिक में पहली बार स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता को शामिल किया गया था. ओलंपिक डॉट कॉम के मुताबिक अब तक की सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडल विनर मोमीजी निशिया हैं, जिन्होंने वुमेंस स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीता था. 


भारत को एक और पदक की उम्मीद


आज यानी 31 जुलाई को हुए 50 मीटर राइफल 3पी क्वालिफिकेशन राउंड में स्वप्निल कुसाले ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना लिया है. हालांकि उनके साथी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं. स्वप्निल के फाइनल में पहुंचने से अब भारत की गोल्ड मेडल जीतने की आस बढ़ गई है. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पहले दो राउंड के बाद 8वें नंबर पर थे, लेकिन जब स्टैंडिंग शूट खत्म हुआ, उस वक्त वे 8वें नंबर पर खिसक गये थे. इस राउंड में टॉप 8 निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचते हैं. ऐसे में ऐश्वर्य बहुत कम अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं. वहीं स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल मैच 1 अगस्त को दोपहर 1 बजे खेलने उतरेंगे. पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें: ओलंपिक में निशानेबाजों को निशाना साधने के लिए कितना वक्त मिलता है? जानिए क्या है नियम