2000 Rupee Note: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन को बंद करने का ऐलान किया है. वैसे तो 2000 रुपये के नोट काफी समय पहले ही मार्केट में दिखने बंद हो गए थे, लेकिन आपको इतना तो याद ही होगा कि इस नोट के एक तरफ मंगलयान और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर छपी होती है. खास बात यह है कि गांधी जी की यह तस्वीर उन तस्वीरों से बिल्कुल अलग है, जो किताबों या पोस्टरों में दिखती है.
कभी यह सब सोचा है...?
इस तस्वीर को देखने के बाद क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि गांधीजी की यह तस्वीर कहां की है और इसे किसने लिया था? क्या इस तस्वीर को खास तौर पर नोटों के लिए ही लिया गया था या फिर कहानी कुछ और है? आज इस आर्टिकल में आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब मिलने वाले हैं.
कब ली गई थी यह तस्वीर?
दरअसल, आज के भारत के नोटों पर छपी गांधी जी की यह तस्वीर आजादी के पहले वाले भारत के दौर की है. यानी तब की जब भारत अंग्रेजों के अधीन हुआ करता था. महात्मा गांधी की यह तस्वीर अप्रैल 1946 में एक अनजान फोटोग्राफर ने तब ली थी, जब महात्मा गांधी ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड फ्रेडेरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस से मिलने गए थे. लॉर्ड फ्रेडेरिक उस दौरान भारत और बर्मा के सेक्रेटरी के पद पर थे. यह तस्वीर तब के वॉयसरॉय के घर पर ली गई थी. इस घर को आज पूरा देश राष्ट्रपति भवन के तौर पर जनता है.
1996 में जारी हुए थे इस तस्वीर वाले नोट
RBI की ओर से जून 1996 में महात्मा गांधी की इस तस्वीर वाले 10 रुपये और 100 रुपये के नोट जारी किए गए थे. गांधी की तस्वीर वाले नोटों को गांधी सीरीज बैंकनोट्स कहा जाता है. बता दें कि भारतीय करेंसी के नोटों पर गांधी जी की ओरिजनल फोटो का मिरर इमेज प्रिंट किया गया है.
2000 के नोट पर छपी तस्वीर
मार्च 1997 में 50 रुपये और अक्टूबर 1997 में 500 रुपये के गांधी सीरीज वाले नोट भी जारी किए गए. उसके बाद नवंबर 2000 में 1000 रुपये के नोट, अगस्त 2001 में 20 रुपये और नवंबर 2001 में 5 रुपये के नोट जारी किए गए. 500 और 2000 के नए नोटों पर भी गांधी जी की यही तस्वीर छपी है, यानी ये भी गांधी सीरीज के नोट ही हैं.
यह भी पढ़ें - 2000 रुपये के नोट पर किसकी और कहां की तस्वीर छपी होती है?