पहला बच्चा पैदा होने पर 23 लाख का इंटरेस्ट फ्री लोन, यहां बच्चे पैदा करने पर मिल रहा बंपर इनाम
पिछले कुछ सालों में कुछ देश बढ़ती जनसंख्या से परेशान हैं तो कुछ देश घटती आबादी को बढ़ाने में लगे हुए हैं. इस बीच एक देश ऐसा भी है जहां बच्चा पैदा करने पर बंपर इनाम मिल रहा है.
भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. हमारे देश की सरकार पिछले बहुत समय से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रयास कर रही है. वहीं कई देश ऐसे भी हैं जहां की सरकारें देश की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की कोशिशें कर रही हैं. उन्हीं देशों में हंगरी का नाम भी शामिल है. इस देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रति बच्चे की दर से लाखों रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है. साथ ही यहां की सरकार लोगों से ये अनुरोध करती है कि बच्चे पैदा करते जाइए और किश्तों में घर, कार सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त पाइए.
यह भी पढ़ें: इस महिला ने साइकिल से लगाया दुनिया का चक्कर, जानिए किन देशों से होकर गुजरी है साइकिल
पहले बच्चे पर मिलता है 23 लाख का इंटरेस्ट फ्री लोन
डीडब्ल्यू हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले बच्चे का जन्म होने पर हंगरी सरकार की ओर से 23 लाख से ज्यादा की राशि ब्याज रहित 23 लाख रुपये से ज्यादा का लोन. दूसरे बच्चे के जन्म पर ऋृण राशि 30 फीसदी तक माफ कर दी जाती है. ताकि आप एक नई कार खरीद कर सकें. यही नहीं इस देश में तीसरे बच्चे का जन्म होने पर घर खरीदने के लिए फिर से 23 लाख रुपये की राशि तक दी जाती है. वहीं चौथा बच्चा होने पर मां के लिए लाइफ टाइम इनकम टैक्स फ्री किये जाने का तोहफा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: विमान के रिटायर होने के बाद कहां होता है उसका इस्तेमाल, जानिए कितनी होती है कीमत
जनसंख्या को बढ़ाने की कोशिश
हंगरी सरकार ने इस योजना की घोषणा हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है. देश के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने कहा कि यह पहल देश के लिए एक जरुरी कदम है और इसके जरिए सरकार का उद्देश्य बच्चों के जन्म को बढ़ावा देना है. इस घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं, जहां कई लोगों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है. देश की सरकार इस कदम के जरिये हंगरी की कम होती जनसंख्या को फिर बढ़ाना चाहती है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत ने वाकई ठुकराई थी यूएन की परमानेंट मेंबरशिप? जान लीजिए क्या है कहानी