जैसे भारत में 26 जनवरी पर परेड होती है, क्या ऐसा पाकिस्तान में होता है? वहां इस दिन होता फंक्शन
26 January Parade: क्या आप जानते हैं भारत में जिस तरह से 26 जनवरी को परेड का आयोजन होता है, वैसे पाकिस्तान में परेड का आयोजन होता है या नहीं? जानिए इस सवाल का जवाब...
26 जनवरी को हर साल कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है. राष्ट्रपति भवन से ये परेड निकलती है और नेशनल स्टेडियम तक जाती है. आप भी देखते होंगे कि परेड में आर्मी के जवान कलाबाजियां दिखाते हैं और राज्यों की झांकियां भी देश के कल्चर के बारे में बताती हैं. कभी आपने सोचा है कि भारत के साथ ही आजाद हुए पाकिस्तान में इस दिन क्या होता है और पाकिस्तान में किस तरह से संविधान से जुड़े दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. तो आज हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में किस तरह इस खास दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
पाकिस्तान में क्या होता है?
सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में 26 जनवरी के दिन कुछ भी खास नहीं होता है. पाकिस्तान में 26 जनवरी आम दिन की तरह है. अब सवाल ये है कि आखिर वहां संविधान से जुड़े दिन को कैसे सेलिब्रेट किया जाता है और कब सेलिब्रेट किया जाता है. दरअसल, पाकिस्तान में संविधान से जुड़ा खास दिन 23 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है, इसे एक तरह से पाकिस्तान का गणतंत्र दिवस कहा जा सकता है. लेकिन, इसे वहां गणतंत्र दिवस नहीं कहा जाता है. पाकिस्तान में इस दिन को पाकिस्तान दिवस कहा जाता है.
बता दें कि भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हो गया था और इस दिन को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है. वहीं, पाकिस्तान में आजादी के 9 साल बाद 23 मार्च 1956 को संविधान लागू किया और पाकिस्तान डोमिनियन को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में बदल दिया गया. इस दिन को पाकिस्तान दिवस के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसके अलावा 23 मार्च 1940 को ही मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र की मांग करते हुए लाहौर प्रस्ताव अपनाया गया था. इस दिन पाकिस्तान में 26 जनवरी की तरह कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
क्या परेड भी होती है?
भारत की तरह ही पाकिस्तान को मनाने के लिए हर साल 23 मार्च को विशेष समारोह का आयोजन किया जाता है. वहां भी इस दिन परेड का आयोजन किया जाता है और मुख्य अतिथि पाकिस्तान के राष्ट्रपति होते हैं. इस दिन मुख्य आकर्षण पाकिस्तान के सशस्त्र बल द्वारा की गई परेड होती है और कई चीजों का प्रदर्शन किया जाता है. पाकिस्तान भी भारत की तरह अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है और इसमें ज्यादातर आर्मी के हथियारों आदि का प्रदर्शन होता है. इस दिन कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में खुलेगी शराब की पहली दुकान लेकिन सिर्फ ये लोग ही उठा सकेंगे लाभ