सुहानी शाह भारत की एक जानामाना नाम हैं. छोटी उम्र से सुहानी ने अपनी पहचान बना ली थी. वो लोगों के मन की बात जानने के लिए पहचानी जाती हैं. जी हां, वो सामने खड़ा व्यक्ति क्या सोच रहा है ये जान लेती हैं. इसे कई लोग जादू का नाम देते हैं और उन्हें जादूगरनी बुलाते हैं. उनके करियर और उपलब्धियों ने उन्हें देश-विदेश में खूब नाम दिलाया है, लेकिन उनके निजी जीवन को लेकर अक्सर चर्चा बनी रहती है. खासकर, उनकी शादी न करने को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं.
शादी न करने के पीछे क्या हैं कारण?
सुहानी शाह अब तक सिंगल हैं. यहां तक कि उनका कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है. एक इंटरव्यू में सुहानी इसके पीछे वो कारण बताती हैं कि ‘मेरे वीडियो पर लोग जब कमेंट करते हैं कि ये तो मन की बात जान लेती हैं ये तो बहुत डरावनी हैं. इसके लिए लोग मुझसे दूर भागते हैं और शादी नहीं करते.’
यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में मिलिट्री से डरती है सरकार, कभी भी हो जाता है तख्तापलट
कितनी है सुहाना शाह की इनकम?
सुहाना शाह की इनकम की बात करें तो वो अपने एक शो से लगभग 3 से 4 लाख रुपये कमाती हैं. वहीं सुहाना शाह महीने के लगभग 15 लाख रुपये तक कमा लेती हैं, जिसमें इनके यूट्यूब चैनल की कमाई भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: कितनी तरह के होते हैं एयर प्यूरीफायर, क्या PM2.5 और PM10 से बचने के लिए अलग-अलग एयर प्यूरीफायर जरूरी हैं?
लिख चुकी हैं इतनी किताबें
सुहाना शाह लिखने पढ़ने का भी शौक रखती हैं. यही वजह है कि वो अबतक 5 किताबें लिख चुकी हैं, जिनमें से एक “Unleash Your Hidden Powers”. है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुहाना शाह को 13 साल की उम्र तक पढ़ना लिखना नहीं आता था. उसके बाद उन्होंने खुद से किताबें पढ़ना शुरू किया था. उनका कोई गुरु भी नहीं था. इन्होंने सबकुछ खुद से ही सीखा है. अब सुहाना शाह मैजिक की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. आल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने इन्हें ‘जादूगरी परी‘ के खिताब से सम्मानित किया है. वो यूटूबर, माइंड रीडर, हिप्नोथेरपिस्ट, लेखिका भी हैं.
यह भी पढ़ें: एयरलाइन को कितनी महंगी पड़ती है एक धमकी? खर्च जान लेंगे तो धमकाने वाले को पानी पी-पीकर कोसेंगे