Smoking: धूम्रपान हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, दोनों के लिए ही बेहद खराब है. बहुत लोग इसे छोड़ने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन अधिक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के लिए एक ही प्रयास में इसे छोड़ना बहुत मुश्किल भरा होता है. अपनी कमाई का एक मोटा हिस्सा लोग धूम्रपान में बर्बाद कर देते हैं. इसी को लेकर हाल ही में हुई एक स्टडी के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. इसमें बताया गया है कि तंबाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति अपने जीवनकाल में कितना पैसा धुएं में उड़ा देता है. जिसे जानकर आप भी चौंक पड़ेंगे.
स्टडी में क्या पता चला
डेलीमेल में इस स्टडी के नतीजे प्रकाशित हुए हैं. यह अध्ययन अनस्मोक यूके की ओर से कराया गया था. जिसमें सिगरेट धूम्रपान करने वालों सहित निकोटीन का सेवन करने वाले 2,000 वयस्कों को शामिल किया गया था. जिसमें से 67 प्रतिशत लोगों ने माना कि यह पैसे की बहुत बड़ी बर्बादी है. तीन चौथाई लोगों ने इस आदत को छोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वो इसे छोड़ने में असफल रहे. इस लत को छोड़ने की इच्छा रखने वाले 74 प्रतिशत लोगों ने पैसे की बचत और स्वास्थ्य को मुख्य वजह बताया.
धूम्रपान पर पूरे जीवन का खर्च
सिगरेट निकोटीन का मुख्य स्रोत है. रिपोर्ट के मुताबिक, औसत धूम्रपान करने वाला व्यक्ति एक साल में सिगरेट पर £1,950 (2,00,442.05 रुपये) खर्च करता है. इस हिसाब से वह अपने पूरे जीवनकाल में चौंका देने वाली £120,900 (1,24,27,407 रुपये) की बड़ी रकम धूम्रपान में खर्च कर देता है.
इतने पैसों में क्या किया जा सकता है?
- इस रकम से चार ब्रांड नई फैमिली कार खरीदी जा सकती हैं.
- यह रकम दो हाउस डिपॉजिट के बराबर है.
- UK में छह शादियां की जा सकती हैं.
- 15 रोलेक्स सब्मराइनर्स घड़ी खरीदी जा सकती हैं.
भारत में क्या है स्थिति?
WHO की एक रिपोर्ट में ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे इंडिया, 2016-17 के अनुसार, भारत में लगभग 267 मिलियन वयस्क (15 वर्ष और उससे अधिक) (सभी वयस्कों का 29%) तंबाकू का सेवन करते हैं. हालांकि, भारत में धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों का सेवन अधिक किया जाता है. लेकिन, तंबाकू किसी भी रूप में फायदेमंद नहीं है.
यह भी पढ़ें - अब प्रिंटर से निकलेगा इंसानी चमड़ा... जानिए कैसे करेगा काम और ऐसे होगा इस्तेमाल