दुनिया में कई ऐसी जगह है, जो पूरे दुनियाभर के टूरिस्ट को अपनी ओर खींचती है. इन टूरिस्ट प्लेस पर बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसे ही स्पेन के कैटालान में कासल फोलिट डि ला रोका नाम का छोटा सा गांव है, जो संकरी पहाड़ियों पर बसा हुआ है. आज हम आपको बताएंगे कि ये गांव क्यों इतना फेमस है.
ज्वालामुखी के ऊपर गांव
यह गांव एक मशहूर प्राकृतिक इलाके ला गरोचा पर बसा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ज्वालामुखियों के ऊपर बसा हुआ गांव है. लोगों का कहना है कि यह पूरे स्पेन में बहुत ही सुंदर और कम इंसानी दखल वाली प्राकृतिक जगह है. यह नेशनल पार्क 40 से भी अधिक ज्वालामुखियों के ऊपर बसा हुआ है. हालांकि ये ज्वालामुखी सक्रिय नहीं है, लेकिन इनका शंकु आकार यहां के नजारों को एक शानदार टूरिस्ट प्लेस बनाता है.
बता दें कि यह पार्क दो इलाकों में बंटा हुआ है, पहला ऊच्च गरोचा और दूसरा निम्न गरोचा है. ऊच्च गरोचा में शानदार पहाड़ी नजारे और खूबसूरत पथरीली घाटियां हैं, तो वहीं निम्न गरोचा में बड़े मैदान हैं. बता दें कि इस पार्क की खास बात ये है कि यहां पैदल और साइकलिंग के रास्ते हैं. यहां का मोली डिल्स मुरिस नाम के झरनों का समूह है, जिसे इस पार्क का सीक्रेट डेस्टिनेशन बताया जाता है.
प्राकृतिक नजारा
इस गांव में प्राकृतिक नजारों के अलावा यहां की पहाड़ी पर बसा गांव भी कम नहीं हैं. यह दो नदियों के बीच मौजूद बेसाल की ऊंची चट्टान जैसे पहाड़ पर बसा है. जानकारी के मुताबिक मध्य काल में इस गांव में लोगों की काफी दिलचस्पी रहती थी. यहां का सेंट सैलवाडोर चर्च देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. इतना ही नहीं यहां के ज्वालामुखी जो प्राकृतिक खूबसूरती है, उसको देखकर हर पर्यटक खुश हो जाता है. हालांकि यहां पर रहना थोड़ा महंगा है. यहां पर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी बार्सिलोना एयरपोर्ट है.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी की आग की वजह से बनती है टकीला शराब, इसका मेकिंग प्रोसेस हैरान कर देगा