आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीते बुधवार को भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस भगदड़ में दर्जनों भक्तों के घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते साल 2024 में देश में किन-किन जगहों पर भगदड़ मची थी. जानिए साल 2024 में किन जगहों पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत हुई थी.
तिरुपति मंदिर में मची भगदड़
आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए ही लोग टोकन लेने के बीते बुधवार देर शाम से लाइन में खड़े थे. जानकारी के मुताबिक काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे. जिसके बाद श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने का निर्देश दिया गया था, इसी दौरान आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई थी. कई भक्त आगे भागने की कोशिश में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे थे, जिस दौरान कई श्रद्धालु भीड़ के बीच जमीन पर नीचे गिर गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई है. इस दौरान दर्जनों भक्त घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
2024 में इन जगहों पर हुई थी भगदड़
• बता दें कि बीते साल 2024 में भगदड़ की सबसे बड़ी घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई थी. जहां 121 लोगों की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में बीते साल 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी. जिसमें 121 लोगों की मौत हुई और करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
• गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में बीते साल 23 मई के दिन आग लगने के बाद भगदड मची थी. जिस हादसे में 35 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें बच्चों की संख्या अधिक थी.
• साल 2024 ने कई जख्म दिए हैं. जिसमें दिल्ली की कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा भी है. ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल की बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद भगदड़ जैसे माहौल हो गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तानिया सोनी और केरल के नवीन डेल्विन छात्र की मौत हो गई थी.
• यूपी के झांसी में 15 नवंबर, 2024 के दिन बड़ा हादसा हुआ था. झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. इस अग्निकांड में 12 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:कितने रुपये में आता है एक बुलेटप्रूफ शीशा? जानें क्या इसे खरीदने के भी हैं कोई नियम