इस दवाई की 6 बूंदें मिनटों में उतार देंगी शराब का नशा, जानिए कैसे करते हैं इस्तेमाल
संजय दत्त ने कहा कि जब वह कभी शराब थोड़ी ज्यादा पी लेते हैं तो अजय देवगन के पास एक होम्योपैथी दवाई है जिसकी 6 बूंदें लेने पर सुबह तक सब सही हो जाता है.
भारत में शराब पीने वालों की संख्या लाखों मे है. इस वजह से यहां लोग हैंगओवर का भी शिकार होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी होम्योपैथी की दवाई के बारे में बताएंगे जिसकी सिर्फ 6 बूंद लेने के बाद आपका हैंगओवर तुरंत खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही ये दवाई आप उस वक्त भी ले सकते हैं अगर आपने शराब हद से ज्यादा पी लिया है. सबसे बड़ी बात की इस दवाई का जिक्र संजय दत्त ने कपिन शर्मा के शो में भी किया था.
कपिल शर्मा के शो में हुआ था इसका जिक्र
कपिल शर्मा के शो में जब संजय दत्त गेस्ट बन कर आए थे, तो कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या अजय देवगन उनके फैमिली डॉक्टर हैं. इस पर जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा था कि हां, अजय देवगव उनके अच्छे दोस्त होने के साथ साथ उनके फैमिली डॉक्टर भी हैं. संजय दत्त का कहना था कि वह अजय देवगन को डॉ. अजय कहते हैं क्योंकि उन्हें दवाईयों का अच्छा नॉलेज है. मजाक मजाक में संजय दत्त ने कहा कि जब वह कभी शराब थोड़ी ज्यादा पी लेते हैं तो अजय देवगन के पास एक होम्योपैथी दवाई है जिसकी 6 बूंदें लेने पर सुबह तक सब सही हो जाता है.
कौन सी है वो दवाई?
फेसबुक पर रोहन फोगाट नाम से एक आईडी है जो अपने आप को डॉक्टर बताते हैं, उन्होंने एक वीडियो में इस दवाई का राज खोलते हुए बताया कि इसका नाम NUX VOMICA 200C है. ये दवाई एसबीएल कंपनी बनाती है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के नशे के हैंगओवर को उतारने के लिए कर सकते हैं. इस बोतल पर सफेद और नीले रंग का स्टीकर लगा होता है और ये एक टिंचर है जिसे आप पानी के साथ ले सकते हैं. हालांकि, इस दवाई को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लेना चाहिए. क्योंकि एबीपी न्यूज वीडियो में दी गई इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है और ना ही आपको सलाह देता है कि आप बिना किसी डॉक्टर के सलाह के इस दवाई को लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे जहरीला जीव सांप नहीं बल्कि एक घोंघा है, एक बार में हाथी को मार सकता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )