8 साल की उम्र में अपने नाम किए 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में इस बच्चे ने मार डाले 1100 पंच
Kick Boxing World Records: सोनीपत के सेक्टर 23 में रहने वाले मार्टिन की उम्र 8 साल है. मार्टिन ने अपनी उम्र जितने यानी 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं. मार्टिन के इस हुनर को देखकर लोग हैरान हैं.
World Records : आज हम आपको ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. इस बच्चे ने साबित कर दिया है कि उम्र बस एक नंबर है. मार्टिन नाम के इस बच्चे की उम्र 10 साल भी नहीं है और इसने अपनी उम्र जितने वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. आप 10 साल से कम उम्र के बच्चे से क्या ही उम्मीद कर सकते हैं? यही कि वो पढ़ाई-लिखाई अच्छे से करे? लेकिन, मार्टिन ने इससे बढ़कर कुछ कर दिखाया है. आइए आज की इस खबर में जानते हैं मार्टिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कहानी...
जितनी उम्र उतने बना दिए वर्ल्ड रिकॉर्ड
सोनीपत के सेक्टर 23 में रहने वाले मार्टिन की उम्र 8 साल है. मार्टिन ने अपनी उम्र जितने यानी 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं. मार्टिन के इस हुनर को देखकर लोग हैरान हैं. जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते हैं, वो 8 साल के बच्चे ने कर दिखाया है. मार्टिन ने विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. बता दें, मार्टिन अब तक 8 विश्व रिकॉर्ड और 3 एशिया रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है.
लॉकडाउन में सीखी किक बॉक्सिंग
यह तो सच है कि लॉकडाउन कई लोगों के लिए वरदान से कम नहीं रहा. लॉकडाउन में कई लोगों ने अपना करियर बनाया है. लॉकडाउन के समय, जब कुछ करने के लिए नहीं था तो इस खाली समय का मार्टिन ने फायदा उठाया. उन्होंने घर पर अपने पिता की सहायता से किक बॉक्सिंग के गुर सीखे. उन्होंने खूब प्रैक्टिस की और अब नतीजा आपके सामने है. मार्टिन को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद लंदन के पार्लियामेंट में सम्मानित भी किया गया था.
मार्टिन से पहले पंचिंग बेड पर 3 मिनट में 918 पंच करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रूस के 28 वर्षीय पावेल के नाम था, लेकिन कुल 8 साल की उम्र में ही मार्टिन ने 3 मिनट में 1105 पंच मार कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें - शैंपू से लेकर बटर चिकन तक...भारत ने दुनिया को ऐसी चीजें दीं जिनका कोई जवाब नहीं