भूकंप के खौफ से लेकर 8वें वेतन आयोग वाली गुड न्यूज तक... एक नजर में देखें कैसे बीते नए साल के पहले 15 दिन
2025 के पहले 15 दिन बीत चुके हैं. इस नए साल ने हमें खट्टी-मीठे अनुभव दिए हैं. शुरुआत में एचएमपीवी वायरस और भूकंप के खौफ ने हमें डराया तो केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग की गुड न्यूज भी मिली.

साल खत्म होता है तो हम ईयर एंडर तैयार करते हैं. इसमें पूरे साल की उन महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्ज किया जाता है, जो हमारे जेहन में आने वाले कई सालों तक ताजा रहने वाली हैं. इसमें कुछ यादें कड़वी होती हैं तो कुछ मीठी. आप सोच रहे होंगे कि 2025 के पहले महीने जनवरी में हम ईयर एंडर की बातें क्यों करने लगे? दरअसल, हम आपके लिए लेकर आए हैं नए साल यानी 2025 के पहले 15 दिनों का लेखा-जोखा.
नए साल की शुरुआत ने हमें मिक्स अनुभव दिए हैं. कई घटनाएं हमें डरा कर चली गईं तो कुछ ने हमें हंसने और गुदगुदाने का मौका भी दिया. आइए देखते हैं कैसे बीते हमारे नए साल के पहले 15 दिन...
भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस
6 जनवरी, 2025 को भारत में एचएमपीवी (HMPV) वायरस का पहला केस मिला. बेंगलुरू में 8 महीने की बच्ची में यह संक्रमण पाया गया. इसके बाद पूरे देश में तेजी से एचएमपीवी के मामले दर्ज किए गए. वर्तमान में देश में 18 एचएमपीवी संक्रमित हैं. इसमें सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं. इसके बाद 3 केस महाराष्ट्र में हैं.
जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी नेता का पद भी छोड़ दिया. जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा ऐसे समय पर आया, जब कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे. जस्टिन ट्रूडो को अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा था.
तिब्बत समेत तीन देशों में भूकंप
नए साल के शुरुआती सप्ताह में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 7 जनवरी को भारत, तिब्बत और नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र नेपाल के लोबुचे से लगभग 91 किमी दूर स्थित था. भूकंप ने सबसे ज्यादा तबाही तिब्बत में मचाई. इस भूकंप के कारण 126 मौतें दर्ज की गईं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान
7 जनवरी, 2025 को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू कर दी गई.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. देश में मॉर्शल लॉ लागू करने के बाद से ही वह विवादों में बने हुए थे. उनके खिलाफ दक्षिण कोरिया की संसद में महाभियोग भी लाया गया था. दक्षिण कोरिया के इतिहास में राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तार अभूतपूर्व घटना है.
महाकुंभ
आस्था के सबसे बड़े महापर्वों में से एक महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी को हो गया. महाकुंभ में पहले दिन करीब 1.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया था, इसके बाद 14 जनवरी को पहले अमृत स्नान पर संतो और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में संगम में डुबकी लगाई. प्रशासन के मुताबिक, 14 जनवरी को करीब 3.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.
सैफ अली खान पर हमला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर पर हमला हुआ. देर रात करीब 2 बजे एक अज्ञात हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ 6 वार किए. इसमे सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान को गले और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों को मिली गुड न्यूज
नए साल के पहले 15 दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को गुड न्यूज मिली. दरअसल, केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी. इस आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होंगी. 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 34,560 रुपये होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में घूमते-घूमते कैसे जुड़ जाते हैं दो स्पेसक्रॉफ्ट? क्या है स्पेस डॉकिंग, जिसे ISRO ने दिया अंजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
