जमीन के अंदर बसा शहर जहां मौजूद है हर तरह की सुविधा
ऑस्ट्रलिया में एक अंडरग्राउंड शहर है जिसका नाम कूबर पेडी है. इस शहर में 1500 से ज्यादा घर हैं. जहां जमीन के ऊपर हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.
वैसे तो आपने दुनियाभर में कई शहर-कस्बे और गांव देखे होंगे लेकिन क्या आप एक ऐसे शहर को जानते हैं जो जमीन के अंदर बसा है. दरअसल बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के रहस्यमयी शहर कूबर पेेडी की. ऑस्ट्रलिया के रेगिस्तानी इलाके में जहां दूर-दूर तक हरियाली नहीं है वहां जमीन के अंदर पूरा एक शहर बसा है. यहां लगभग 1500 से भी ज्यादा घर बने हुए हैं. तो चलिए ये शहर कैसे चलता है और इसकी खोज कब हुई थी ये जानते हैं.
जमीन के अंदर बसा है कूबर पेडी
कूबर पेडी एक जमीन के अंदर बसा हुआ शहर है जिसकी खोज साल 1915 में हुई थी. इस शहर के बसनेे की कहानी भी बड़ी मजेदार है. दरअसल लगभग 100 साल पहले इस शहर में न्यू कोलोराडो प्रॉस्पेक्टिंग सिंडिकेट के कुछ लोग सोने की खोज में यहां खुदाई कर रहे थे. लेकिन उन्हें सोने की जगह कुछ अलग मिला, हालांकि वो अलग क्या था ये किसी को नहीं पता. वहीं इस जगह का वातावरण इंसानों केे रहने लायक नहीं था. लिहाजा वो सभी लोग यहां से चले गए. फिर कुछ महीने बाद ओ'नील ब्रदर्स और फ्रेड ब्लाकेले इसी शहर में आए. जिसके बाद वो दुनिया के पहले ओपल माइनिंग किंग बन गए.
क्यों ओपल राजधानी कहलाता है कूबर पेडी
दरअसल कूबर पेडी को ओपल की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि दुनियाभर का 70 प्रतिशत ओपल यहीं से निकलता है. इस शहर के बारे में कहा जाता है कि जिस जगगह पर ये शहर बसा है, वहां ओपल की कई खदानें स्थित हैं. इन्हीं ओपल की खाली पड़ी खदानों में लोग रहते हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये ओपल होता क्या है तो बता देें कि ये काफी महंगा रत्न होता है जिसेे अंगूठी में लगाकर पहना जाता है. इसकी वजह से इस शहर को 'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' भी कहते हैं. बता दें इस शहर में वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो आधुनिक जीवन के लिए इंसान को जरुरी होती हैं. साथ ही जमीन के अंदर बसे घर भी सुविधाओं से लैस हैं.
यह भी पढ़ें: पहले मास्क बांधेंगे, फिर छोड़ेंगे ये गैस और कुछ सेकेंड्स में इंसान खत्म! जानें अमेरिका में कैसे देते हैं मौत की सजा?