ये है नौकरी करने वाला कुत्ता, महीने की सैलरी है 35 हजार! पढ़िए क्या काम करता है
आज भी हजारों की संख्या में लोग नौकरी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं और दूसरी तरफ कुत्ते को नौकरी पर रखा जा रहा है. इंसान से ज्यादा कमा रहा है यह कुत्ता. आइए जानते हैं.
भारत देश में बेरोजगारी तो पहले से ही जगह जगह पर देखने को मिलती ही थी. ऐसे मे, कोरोना ने आकर चार चांद और लगा दिए. कोरोना के आने से हजारों की तादाद मे लोगों ने अपनी नौकरी गवा दी. कोरोना के बाद बेरोजगारी इतनी बढ़ गई कि लोग कम सैलरी पर भी काम करने के लिए तैयार हो गए. आज भी हजारों की संख्या में लोग नौकरी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि अब कुत्ते को भी नौकरी पर रखा जा रहा है. कुत्ते की सैलरी जानने के बाद तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. इंसान से ज्यादा सैलरी पर काम कर रहा है यह कुत्ता. आइए हम आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने कुत्ते को नौकरी पर रखा है और वह क्या काम करता है?
किस कंपनी मे मिली कुत्ते को नौकरी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पालतू जानवरों के लिए उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी ने एक कुत्ते को नौकरी पर सिक्योरिटी कैप्टन के तौर पर रखा है. यही नहीं, उसे हर महीने 35 हज़ार रुपये की सैलरी भी दी जाती है. पहली बार किसी जानवर को सैलरीड एम्प्लॉयी के तौर पर देखा जा रहा है.
कुत्ता कितने समय से कर रहा है नौकरी
नौकरी पाने वाले कुत्ते का नाम बिग ब्यूटी है. सैलरी के साथ साथ कुत्ते को अच्छा खाना भी खिलाया जाता है. आपको बता दें कि फर्म में अन्य जानवरों को भी रखा गया है, लेकिन सैलरी केवल बिग ब्यूटी नाम के कुत्ते को ही दी जाती है. वह 7 वर्षो से यहां काम कर रहा है.
क्या काम करता है कुत्ता
बिग ब्यूटी, कंपनी में नौकरी करने वाले डोरमैन का पालतू कुत्ता था. डोरमैन की मृत्यु के बाद कंपनी ने बिग ब्यूटी को नौकरी पर रख लिया. कुत्ता दरवाज़े पर नज़र रखने के साथ साथ चूहे भी पकड़ता है और नए उत्पाद के ट्रायल जैसे कामों के लिए भी एक दम परफेक्ट है.
यह भी पढ़े - ये देश पृथ्वी में कर रहा इतना गहरा छेद, जिसकी गहराई जानकर ही घूम जायेगा सिर! जानिए क्या है मकसद