दुनिया में हजारों प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. कुछ पक्षियों को उनकी सुंदरता की वजह से लोग घरों में पालना भी पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे, जिसका पंख लाखों रुपये में बिका है. जी हां एक पक्षी का एक पंख लाखों रुपये में बिका है. आज हम आपको बताएंगे कि ये कौन सी पक्षी है, जिसका पंख लाखों रुपये में बिका है. 


लाखों का पंख


दुनियाभर में कई ऐसे पक्षी है, जो दिखने में बहुत सुंदर होते हैं. कई पक्षियों की सुंदरता को लोग अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं. इसके अलावा कई ऐसी पक्षियां हैं, जिनका पंख इंसान अपने पास रखना चाहता है. इसमें से एक मोर का भी पंख है. आपने अपने घर के आस-पास कबूतर का पंख भी देखा होगा, जो दिखने में बहुत सुंदर होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के पंख के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका एक छोटा सा पंख 23 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ है. इतना ही नहीं सिर्फ इस पंख को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे थे. अब सवाल ये है कि आखिर इस पक्षी में ऐसा क्‍या है, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी है. 


बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पंख न्यूजीलैंड के हुइया पक्षी का है. दरअसल ये पक्षी दशकों पहले लुप्‍त हो चुका है. जानकारी के मुताबिक हुआया पक्षी को माओरी लोगों के लिए पवित्र माना जाता था. यह वेटलबर्ड फैमिली का एक छोटा सा पक्षी था. बता दें कि इसके पंख बेहद सुंदर होते हैं, जिसके क‍िनारों पर सफेद टिप लगी होती थी. जानकारी के मुताबिक पंखों को अक्सर प्रमुखों और उनके परिवारों द्वारा हेडपीस के रूप में पहना जाता था. राजा मुकुट पर ये लोग सजाकर रखते थे. इस पंख को राजघरानों में बहुत कीमती माना जाता है, आम लोगों तक इस पक्षी का पंख भी नहीं पहुंचता था.


पंख की नीलामी


न्यूजीलैंड में हुइया पक्षी के एक पंख की नीलामी हुई थी. नीलामीकर्ता ने कहा कि शुरुआत में इस पंख की कीमत 3000 डॉलर मिलने उम्मीद थी. जानकारी के मुताबिक नीलामी के समय में यह पिछले रिकॉर्ड से 450 फीसदी ज्‍यादा कीमत पर बिका है. हुइया पक्षी के पंख का नीलामी 28,417 अमेर‍िकन डॉलर यानी लगभग 23 लाख 66 हजार रुपये में हुआ है. न्यूज़ीलैंड के संग्रहालय के मुताबिक इसके अंतिम बार हुआया पक्षी 1907 में देखा गया था. 


ये भी पढ़ें: इस कुत्ते को मिला दुनिया का सबसे बदसूरत डॉग होने का खिताब, लाखों में मिली इनाम राशि