अपनी जीभ के चलते फेमस हुआ ये कुत्ता! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इसका नाम, पढ़िए क्या है खासियत
World Record: आज हम दुनिया के सबसे लंबी जबान वाले डॉगी के बारे में बताएंगे. इस खासियत के चलते इस डॉगी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Longest Tongue Dog: बहुत ज्यादा बोलने वाले लोगों को अक्सर आपने दूसरे लोगों को ये कहते सुना होगा कि 'तेरी जीभ बहुत लंबी है'. हालांकि, यहां जीभ लंबी होने का आशय अधिक बोलने से है. लेकिन आज हम आपको दुनिया में मौजूद एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप ये कह सकते हैं कि 'इसकी जीभ तो बहुत लंबी है!' अपनी इस खासियत के लिए यह कुत्ता दुनियाभर में काफी फेमस हो रहा है. इस खास कुत्ते का नाम Guinness World Records में भी दर्ज है.
सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता
दरअसल, जिस कुत्ते की बात यहां हो रही है उसकी जीभ दुनियाभर के कुत्तों में सबसे लंबी है. यह कुत्ता अमेरिका के लुइसियाना में रहता है और इसका नाम जोई (Zoey)है. लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड मिक्स प्रजाति के इस सबसे लंबी जीभ वाले कुत्ते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness world Record) में भी दर्ज हुआ है.
कितनी लंबी है जीभ?
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, जोई की जीभ की लंबाई 12.7 सेंटीमीटर यानी 5 इंच है. Zoey इस समय दुनिया में सबसे लंबी जीभ वाला जीवित कुत्ता है. आपको यह जानकर हैरान होगी कि Zoey की जीभ की लंबाई इसकी नाक से ढाई गुनी अधिक है. लंबी जीभ के मामले में zoey ने दुनियाभर के कुत्तों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, zoey एक फीमेल डॉग है.
छह हफ्ते की उम्र में ही दिख गया था बदलाव
Zoey को पालने वाले सैडी और ड्रू विलियम्स ने बताया कि जब वो डेढ़ से दो महीने की थी, तभी से उन्हें लगता था कि इसकी जीभ बाकी कुत्तों जैसी नहीं है. Zoey की जीभ बाकी कुत्तों से काफी अलग और बड़ी थी. उम्र बढ़ने के साथ इसकी जीभ और भी बढ़ती चली गई. डॉक्टरों को दिखाने पर उन्होंने भी इसमें बदलाव बताया.
देखने को लगती है भीड़
डू विलियम्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया कि जोई बहुत जल्द सबसे घुलमिल जाती है. जब भी वह कहीं बाहर जाती है तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है, क्योंकि जीभ की वजह से वह काफी अलग दिखती है.