हिमालय में कई ऐसे रहस्य छिपे हैं जिनके बारे में दुनिया अभी भी नहीं जानती. इसी तरह का एक रहस्य बेमनी गांव में भी छिपा है. ये गांव उत्तर भारत के हिमालय में बसा है. दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले में बसा ये गांव कई रहस्यमयी घटनाओं के लिए जाना जाता है. इनमें ज्यादातर घटनाएं भूतों से जुड़ी हुई हैं. चलिए आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताते हैं जो अंग्रेजों के साथ हुई थी.


क्या है इस गांव की कहानी


बेमनी गांव पूरी दुनिया में यहां पाई जाने वाली प्रेत आत्माओं की वजह से जाना जाता है. कहा जाता है कि इस गांव में जितनी तेजी से लोग आत्माओं का शिकार होते हैं, उतनी तेजी से कहीं भी लोग आत्माओं के संपर्क में नहीं आते. यहां तक कि इस गांव में जब शादी होती है तो शादी वाले घर को नमक से घेर दिया जाता है और मंत्रों से बांध दिया जाता है, ताकि कोई बुरी शक्ति उस घर पर अपनी नजर ना डाले.


क्या है अंग्रेजों से जुड़ी कहानी


बीबीसी की एक रिपोर्ट है जिसे लिखा है जेन डायसन ने. 2013 की इस रिपोर्ट में डायसन लिखती हैं कि सामाजिक परिवर्तन पर शोध करने के दौरान जब मैं अपने पति और दो बच्चों के साथ हिमालय में 9000 फीट की ऊंचाई पर बसे बेमनी गांव में पहुंची और वहां एक दुकान के पास बैठी तो मेरे साथ एक अजीब घटना हुई. दरअसल, जब डायसन इस गांव की एक दुकान के पास रुकीं तो उनके पास एक पहाड़ी कुत्ता आया और वह उनके चार साल के बेटे फिन को देख कर बुरी तरह से भौंकने लगा. फिन इससे डर जाता है और रोने लगता है.


तभी अचानक उस दुकान के अंदर से एक बूढ़ी औरत आती है और अपने हाथ में लिए राख को फिन के माथे पर मलने लगती है. राख मलने के साथ-साथ वह कुछ मंत्रों का उच्चारण भी करती हैं. धीरे-धीरे फिन शांत पड़ने लगता है और फिर एक दम चुप हो जाता है. डायसन लिखती हैं कि मैं ये सब देख कर हैरान थी और उस वक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाई. हालांकि, कुछ देर में ये सब खत्म हो गया और फिर मुझे पता चला कि वो महिला फिन को एक प्रेत से निजात दिला रही थी.


ये भी पढ़ें: होली पर घर में सभी को भांग पिलाई जा रही, कहीं ये पार्टी भारी ना पड़ जाए!  जानिए क्या है कानून