भारत में गोल्ड को शुभ माना जाता है. इसीलिए आपको यहां सोना लगभग हर घर में मिल जाएगा. लेकिन क्या आप अमेरिका की एक ऐसी बिल्डिंग के बारे में जानते हैं, जहां इतना सोना है कि अगर वो भारत आ जाए तो पूरा दिल्ली सोने के गहने पहन सकता है. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको अमेरिका के उस बिल्डिंग के बारे में बताते हैं जहां सोने का पहाड़ छिपा है.


क्या है बिल्डिंग का नाम


हम जिस बिल्डिंग की बात कर रहे हैं उसका नाम फोर्ट नॉक्स है. ये अमेरिका के केंटकी राज्य में है. यहां की सुरक्षा इतनी पुख्ता है कि इसे दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है. सुपर पावर अमेरिका यहां अपने देश के सोने का एक बड़ा भंडार रखता है.


आपको बता दें, फोर्ट नॉक्स बिल्डिंग की स्थापना 1936 में की गई थी. जब इसे बनाया गया था तब यह एक सैन्य ठिकाना था. कहते हैं कि इस बिल्डिंग का नाम हेनरी नॉक्स के नाम पर रखा गया था, जो अमेरिका के पहले युद्ध सचिव हुए थे. हालांकि, सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद इस जगह को सैन्य ठिकाने की बजाय सोने की भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा.


फोर्ट नॉक्स में कितना सोना है


युनाइटेड स्टेट मिंट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फोर्ट नॉक्स में वर्तमान समय में लगभग 147 मिलियन आउंस सोना है. इसे टन में बदलें तो ये लगभग 4175 टन होगा. फोर्ट नॉक्स में जहां सोना रखा जाता है उस मुख्य बिल्डिंग को "गोल्ड डिपॉजिटरी" कहा जाता है. 1941 में बने गोल्ड डिपॉजिटरी की दीवारें कंक्रीट और स्टील से बनी हैं. ये दीवारें लगभग 3 फीट मोटी हैं.  वहीं इसका मेन गेट लगभग 20 टन वजनी है. यानी अगर कोई इस बिल्डिंग से एक सोने की ईंट भी ले जाना चाहे तो उसे नाको लोहे के चने चबाने होंगे.


कैसे होती है फोर्ट नॉक्स की सुरक्षा


फोर्ट नॉक्स की सुरक्षा की बात करें तो इसके लिए अमेरिका की आर्मी तैनात रहती है. अमेरिकी सेना के कुछ सबसे खास और स्पेशल कमांडो को इसकी सुरक्षा में तैनात किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्ट नॉक्स में कई सिक्योरिटी लेवल हैं, जिनमें सैनिक सुरक्षा, तकनीकी सुरक्षा, और कमांडो सुरक्षा शामिल है. बिल्डिंग की सुरक्षा में कोई सेंधमारी ना हो इसके लिए समय-समय पर खुफिया तरीके से सैनिक टुकड़ियों को बदल दिया जाता है.


ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर से कितना खतरनाक होता है ऑक्सीजन सिलेंडर, विस्फोट होने पर कौन ज्यादा मचाता है तबाही?