आधार कार्ड पर जो क्यूआर कार्ड बना है... वो 21 साल की इस लड़की ने बनाया था... ये है इसकी कहानी?
Aadhaar Barcode Generator: आपने देखा होगा आधार कार्ड के ऊपर एक क्यू आर कोड बना होता है. क्या आप जानते हैं कि ये कोड किसने बनाया था और इसके बनने के पीछे क्या कहानी है...
आधार कार्ड भारत में अहम दस्तावेजों में से एक हो गया है. सरकार इसकी अनिवार्यता को लेकर अहम फैसले ले रही है और इसके साथ ही साइबर क्राइम की नजर से इसे सिक्योर करने पर भी काम कर रही है. इसी क्रम में आधार कार्ड पर एक क्यूआर कोड की व्यवस्था भी की गई है. इस यूनिक कोड से आधार आईडेंटिफिकेशन को लेकर कई तरह का समस्याएं सॉल्व हो गई हैं. आप भी आधार पर लगे क्यूआर कोड के बारे में काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर आधार का क्यूआर कोड किसने बनाया है. तो आज जानते हैं आधार के क्यूआर कोड से जुड़ी कुछ खास बातें...
किसने बनाया है आधार का क्यूआर?
बता दें कि आधार का क्यूआर कोड सुमा प्रकाश ने बनाया था, जो एक इंजीनियर हैं. समा प्रकाश डवलपर के तौर पर काम करती हैं और उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में ही यह कोड बना लिया था. उन्होंने एक कंपनी के साथ मिलकर इसे तैयार किया था और अब उनके और कंपनी के नाम से इसका पेटेंट भी है. खास बात ये है कि समा का ये पहला ही प्रोजेक्ट था, जिसमें उन्होंने यह बना दिया था. सुमा को सिर्फ अपनी वर्किंग सेक्टर की ही अच्छे से जानकारी नहीं है, बल्कि वो हर मुद्दे को लेकर जागरुक हैं.
केबीसी से क्या है कनकेश्न?
इसका नतीजा है कि सुमा कई सवालों का जवाब देते हुए केबीसी की हॉटसीट तक पहुंची थीं और उन्होंने कई सवालों का जवाब भी दिया था. केबीसी के शो के दौरान ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को यह बात बताई थी कि उन्होंने ही आधार कार्ड का बारकोड तैयार किया है. उन्होंने इस प्रोग्राम के दौरान बताया था कि उन्होंने किस तरह इस पर काम किया और सफलता हासिल की थी. सुमा के बारे में यह जानकारी पता चलने के बाद खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे और इसके बाद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया था.
सुमा ने इस दौरान बताया था, 'मैंने कंपनी जॉइन की और पहले साल में ही खुद की इनवेन्शन बनाई. इसके बाद जब अमिताभ उनसे यह भी पूछते हैं कि सुमा ने इसको पेटेंट करवाया है या नहीं, वह बताती हैं कि उनकी कंपनी पेटेंट करवाया है.
यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, बारिश में अगर कोई इसके नीचे खड़ा हो जाए तो शरीर पर पड़ जाएंगे छाले!