आज ट्रेन का किराया इतना ज्यादा है कि लोग टिकट बुक कराने से पहले कई बार सोचते हैं. खासतौर से जब टिकट एसी कोच में बुक करानी हो तो माथे से पसीना छूट जाता है. लेकिन अगर हम कहें कि एक समय ऐसा था जब ट्रेन की एसी कोच में टिकट सिर्फ चार रुपए की थी, तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक टिकट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ये टिकट एसी कोच का है और इसकी कीमत महज़ चार रुपए है.


कहां से कहां तक की है टिकट


ये टिकट पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर की है. टिकट पर लिखी तारीख को पढ़ें तो ये 17 सितंबर 1947 की टिकट दिख रही है. जाहिर सी बात है तब भारत आजाद हो गया था और पाकिस्तान के साथ उसका बंटवारा भी हो गया था. ये वही दौर था जब भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत अनगिनत लोग भाग कर आ जा रहे थे. बंटवारे के बाद मचे हाहाकार और दंगों ने दोनों देशों में काफी उथल पुथल मचा दी थी, जिसके बाद भारत से काफी मुस्लिम पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से कई सिक्ख और हिंदू भारत आए.


9 लोगों के लिए जारी की गई थी टिकट


ये टिकट एक फेसबुक यूजर पाकिस्तान रेल लवर्स ने शेयर करते हुए लिखा है कि ये टिकट 17-09-1947 को यानी आजादी के बाद 9 लोगों के लिए जारी किया गया था, जो रावलपिंडी से अमृतसर के लिए थी. इसकी कीमत 36 रुपए 9 आने थी. जाहिर सी बात है जब 9 लोगों के लिए ये 36 रुपए था, तो एक आदमी के लिए ये ट्रेन का टिकट 4 रुपए का पड़ता. हालांकि, जो लोग 36 रुपए का ये टिकट खरीद कर पाकिस्तान में अपना सबकुछ छोड़ कर भारत आए होंगे, उनके लिए तो इस टिकट की कीमत उनकी पुश्तों से जमा की हुई पूरी दौलत से कहीं ज्यादा रही होगी.



पेन से लिखी है सारी जानकारी


टिकट पर देखा जा सकता है कि उस पर लिखी सारी जानकारी पेन से लिखी गई है. यानी ये बात साफ है कि उस वक्त छपाई वाले या फिर कंप्यूटर द्वारा प्रिंटेड टिकट नहीं चलते थे. हालांकि, ये टिकट पाकिस्तान से जारी हुआ था, तो ये सही तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि भारत में भी रेल का यही किराया रहा होगा या फिर भारत में भी टिकट ऐसे ही मिलते रहे होंगे.


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, सिर्फ 53 सेकेंड के लिए उड़ता है जहाज