फ्लाइट में इस वक्त बंद कर दिया जाता है एसी? आप भी कई बार बैठे होंगे, मगर कभी गौर किया?
AC During Flight: जब भी आप फ्लाइट में जाते हैं तो एक टाइम ऐसा आता है, जब फ्लाइट के एसी बंद कर दिए जाते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसा कब और क्यों किया जाता है.
अगर आप कभी फ्लाइट में गए होंगे तो आपने काफी कुछ नोटिस किया होगा कि फ्लाइट में कैसे काम होता है और फ्लाइट में किन-किन नियमों का पालन करना होता है. लेकिन, कभी आपने नोटिस किया है कि फ्लाइट में एक वक्त ऐसा आता है, जब प्लेन में एसी बंद कर दिया जाता है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौनसा वक्त आता है, जब फ्लाइट में एसी को बंद कर दिया जाता है. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर फ्लाइट में एसी को कब बंद किया जाता है और इसे बंद करने के पीछे का क्या कारण है...
कब बंद करते हैं एसी?
बता दें कि प्लेन में टेकऑफ के वक्त एसी बंद कर दी जाती है. दरअसल, जब प्लेन टेकऑफ करता है तो उस वक्त कई कारणों से एसी को बंद कर दिया जाता है.
क्यों टेकऑफ के टाइम एसी बंद कर दिया जाता है?
कुछ उड़ानों में आप देखेंगे कि जब आप विमान में चढ़ते हैं तो एसी चल रहा होता है. आप अपने सिर के ऊपर रखे वेंटिलेटर को ठीक करने में व्यस्त हो जाते हैं. आपकी पसंद के हिसाब से एयरफ्लो लगभग कभी भी सही नहीं होता है, लेकिन जब विमान टेकऑफ के लिए तैयार होता है तो एसी कभी-कभी बंद हो जाता है. वैसे कई बार आपके सिर के ऊपर ठंडी हवा के लगातार झोंके से राहत के रूप में आता है. दूसरी बार आपको लगता है कि एयरफ्लो काट दिया गया है. तो कई बार इस वजह से भी लगता है कि एसी बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा माना जाता है कि टेकऑफ के दौरान किसी भी अनावश्यक बिजली का उपयोग करने वाले उपकरण को बंद करना मानक नीति है और अधिकांश विमानों में एयर कंडीशनिंग इंजन से बिजली का उपयोग करती है. इस वक्त क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को बंद कर दिया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टेकऑफ के दौरान इंजन पूरी तरह से काम करें और इंजनों के लिए आवश्यक सभी शक्ति बची रहे. उड़ान के सुरक्षित ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एसी चालू हो जाता है. प्लेन में एक ब्लीड एयर होता है और उसका यूज एयर कंडीशनिंग के लिए किया जाता है. वहीं दरवाजा बंद होने से ठीक पहले इसे डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- Sunglasses और Goggles एक नहीं, दोनों में है अंतर... जानिए कौन-सा कहां होता है इस्तेमाल